MOST IMPORTANT CCC PRACTICE SET -16

CCC SET ENI 1

नमस्कार मित्रों, हर बार की तरह इसबार हम सीसीसी एग्जाम  के उन पचास संभावित प्रश्नों को लेकर आये है. जो महत्वपूर्ण से भी ज़्यादा अति महत्वपूर्ण है. बड़ी उम्मीद के साथ जो आपको कामयाबी के शिखर तक ले जाने में सफल होंगे. नीचे बटन पर क्लिक करें और पढ़ना प्रारम्भ करें.

Greetings friends, I want to tell you. This time we have brought those fifty possible questions of CCC exam. Which are more important than important. With great hope that they will be successful in taking you to the peak of success. Click on the button below and start reading.

 
HI ! START NOW

#1. The spelling and grammar check can only be done once the text selected. स्पेलिंग एवं ग्रामर चेक टेक्स्ट को केवल सेलेक्ट करने पर ही किया जा सकता है ।

#2. ……….is a method of exchanging digital messages usually over Internet or network आमतौर पर इन्टरनेट या नेटवर्क पर डिजिटल सन्देशों का आदान-प्रदान करने का एक मेथड है?

#3. Pie Chart can represent multiple series of data. पॉई चार्ट मल्टीपल सीरीज डॉटा को प्रस्तुत कर सकता है।

#4. UPI, AEPS and USSD is a digital payment system developed by NPCI. UPI, AEPS और USSD, NPCI द्वारा विकसित एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है।

#5. GUI means Graphical User Interface is used as an interface between. जी.यू.आई. किन दो के मध्य इण्टरफेस के लिए प्रयोग किया जाता है-

#6. Which of the following method is correct to securing your computer. निम्न में से कौन सी विधि आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित करने के लिए सही है?

#7. When you create a formula that contains a function, the insert function dialog box helps you enter worksheet functions. जब आप एक फॉर्मूला बनाते हैं जो एक फंक्शन शामिल करता है, तो इन्सर्ट फंक्शन डायलॉग बॉक्स आपको वर्कशीट फंक्शंस इन्सर्ट करनें में आपकी सहायता करते हैं । है ।

#8. You can have a different header and footer on each sheet of a workbook. आप वर्कबुक के प्रत्येक वर्कशीट के हेडर और फूटर को अलग-अलग सेट कर सकते हैं।

#9. Which of the following is an advantage of artificial intelligence? निम्नलिखित में से कौन सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ है?

#10. UPI interface governed by यूपीआई इंटरफेस गवर्न होता है

#11. In which year NEFT services has been started? NEFT सेवा किस वर्ष में प्रारम्भ की गयी थी?

#12. Internet is…- इण्टरनेट है…

#13. In computer terminology, information means कम्प्यूटर शब्दकोष के अन्तर्गत सूचना का अर्थ है-

#14. As you scroll in a LibreOffice writer file, the insertion point also moves. लिब्रे ऑफिस राइटर मे, जब आप किसी पेज को स्क्रॉल करते हैं तो इन्सर्सन प्वाइंट भी मूव करता है ।

#15. Kevin systrom and Mike kriezer are founder of instagram. इंस्टाग्राम के फाउंडर केविन सिस्ट्राम और माइक क्रिजर हैं।

#16. To delete the selected sentences, we can press the following key: सेलेक्टेड वाक्य को डिलीट करने के लिए हम निम्न ‘की’ का प्रयोग कर सकते हैं-

#17. NEFT Timing is morning 8 AM to evening 7 PM on Monday to Friday. नेफ्ट की टाइमिंग Monday से Friday 8 बजे सुबह से 7 बजे शाम के बीच होती है।

#18. From the Mail Merge Helper dialog box, you can only open an existing data sources but cannot create a new one. मेल मर्ज हेल्प डायलॉग बाक्स से आप पहले से मौजूद डेटा सोर्स को ओपेन कर सकते हैं, लेकिन नया डेटा सोर्स नहीं क्रिएट कर सकते ।

#19. In which menu ‘Change case’ command appears. किस मेनू मे चेंज केस कमाण्ड उपलब्ध है।

#20. Which of the following key is used to start slide show from current slide in LibreOffice impres. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में से किस की का उपयोग किया जाता है।

#21. In LibreOffice Calc you to count the number of entries in a column or a row using the Count ( function. लिब्रेऑफिस कैल्क में रो और कॉलम में इंट्री की संख्या की गणना count () से कर सकते हैं।

#22. If you want to copy a selection of text, which button do you click? यदि आप सेलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते हैं, किस बटन को क्लिक करेंगे?

#23. LibreOffice Impress, slide sorter command is found under which menu.लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में किस मेनू के अन्तर्गत स्लाइड शार्टर कमांड पाया जाता है?

#24. The default name of the Impress presentation is … इंप्रेशन प्रेजेन्टेशन का डिफॉल्ट नाम …………..

#25. Following is the example of Toggle case निम्नलिखित में कौन टॉगल केस का उदाहरण है-

#26. Which is the largest commercial bank in India? भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

#27. Graphic objects can be inserted into LibreOffice writer through. लिब्रे ऑफिस राइटर में ग्राफिक ऑब्जेक्ट निम्नलिखित की सहायता से इन्सर्ट किया जा सकता है-

#28. Short cut used for print preview LibreOffice Calc and Writer. लिब्रेऑफिस कैल्क एवं राईटर में प्रिंट प्रीव्यू हेतु इस्तेमाल होता है-

#29. Which of the following is a GRAPHICAL PACKAGE? निम्नलिखित में कौन ग्राफिकल पैकेज है-

#30. Alignment buttons are available on the toolbar of LibreOffice Writer. एलाइन्मेंट बटन लिब्रेऑफिस राईटर………. टूलबार पर उपलब्ध है-

#31. You can create a new presentation in impress by using except. किसको छोडकर अन्य सभी से आप नया प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है ।

#32. What is Cyber security? साइबर सिक्योरिटी क्या हैं

#33. In LibreOffice writer, shortcut for the line break without changing the paragraph is Shift+Enter. लिब्रे ऑफिस राइटर में बिना पैराग्राफ बदले लाइन ब्रेक के लिए Shift + Enter “की” का उपयोग किया जाता है।

#34. Auto Text can be used to insert graphics that you use frequently in the LibreOffice writer file. ऑटो टेक्स्ट ग्राफिक्स इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे आप प्रायः लिब्रे ऑफिस राइटर में इस्तेमाल करते हैं ।

#35. B2B, B2C and C2C are a type of E-commerce. – बी2बी, बी2सी और सी2सी एक प्रकार के ई-कॉमर्स हैं।

#36. Save As dialog box can be used in LibreOffice लिब्रेऑफिस में सेव ऐस डॉयलाग बाक्स का उपयोग किया जाता है-

#37. PAN card is valid only for – पैन कार्ड वैध है

#38. ……is program designed to destroy data on your computer and “infect” other computer. …प्रोग्राम आपके कम्प्यूटर पर डेटा को क्षति पहुँचाने के लिए डिजाइन गया है और यह अन्य कम्प्यूटरों को प्रभावित कर सकता है।

#39. Which of these domains is restricted to commercial purpose? इनमें से कौन सा डोमेन व्यावसायिक उद्देश्य तक सीमित है।

#40. Selecting the Autofit selection option, automatically adjusts the width of the column to the maximum width entry. ऑटो फिट विकल्प के चयन पर कॉलम की चौड़ाई अधिकतम स्वतः सेट हो जाती है।

#41. Using LAN you can connect various computers in a building. लैन नेटवर्किंग को इस्तेमाल कर आप कई कम्प्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं।

#42. Headers and footers are displayed in the normal view of LibreOffic Writer. लिब्रेऑफिस राईटर के नार्मल व्यू में हेडर और फुटर डिस्प्ले (प्रदर्शित) होते हैं।

#43. News Servers utilize…….. to distribute documents to readers.न्यूज सर्वर……द्वारा सभी जानकारी न्यूज पढने वालों को प्राप्त कराता है?

#44. You can logged in remote computer through किसके द्वारा कम्प्यूटर में रिमोट लॉगिन कर सकते हैं-

#45. To read an E-mail, you need to…. with the E- Mail Service. ई-मेल पढ़ने के लिए, आपको ई-मेल सेवा के साथ …… की आवश्यकता है?

#46. Styles can be used to generate a table of contents quickly in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर में स्टाईल का प्रयोग टेबल ऑफ कन्टेंट को शीघ्र क्रिएट करने के लिए होता है।

#47. Ctrl + F2 shortcut key is used to insert function. फंक्शन इन्सर्ट करने के लिए Ctrl + F2 शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

#48. In writer, an orphan is the last line of paragraph that appears at the top of a page. राईटर में एक आर्फन पैराग्राफ कि सबसे आखिरी लाइन होती है जो पेज के शीर्ष पर दिखती है ।

#49. Internet traffic is also known as इंटरनेट ट्रैफिक को…………. भी कहते हैं

#50. You can write = A1 / A2 for divide the value of A1 and A2. आप A1 और A2 के वैल्यू को भाग करने के लिए = A1 / A2 लिख सकते हैं।

Previous
Finish

Results

PASSED

You are smart.

FAILED

You are silly.