
नमस्कार साथियो, आशा करता हूँ. आप लोग सब बढिया ही होंगे, रोज की तरह आज भी हम आप सभी के लिये लेकर आ गये है. सीसीसी का एक नया प्रैक्टिस सेट जो 50 संभावित प्रश्नों से भरा हुआ है .जो आपकी होने वाली परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है . नीचे बटन पर क्लिक करें और पढ़ना शुरू करें.
Hello friends, I hope you all are doing well, like every day, today also we have brought for you all a new practice set of CCC which is full of 50 possible questions. Which is very useful for your upcoming exam. Click on the button below and start reading.
HI ! START NOW
#1. इथरनेट 10base2 को पतला इथरनेट भी कहा जाता है? Ethernet 10base2 is also called thin Ethernet?
#2. What is the role of an Intrusion Detection System (IDS)? घुसपैठ जांच प्रणाली (आईडीएस) की क्या भूमिका है?
#3. Gmail के ट्रैश फोल्डर में मेल कितने दिनों तक स्टोर रहते हैं? For how many days mails are stored in trash folder in Gmail?
#4. Mouse is an output Device. माउस एक आउटपुट डिवाइस है।
#5. When posting to my groups wiki, it is okay for me to speak my mind, regardless of other group member’s feelings. जब माईग्रुप विकी को पोस्ट करते हैं, मेरे समूह के सदस्यों की भावनाओं के बावजूद, मेरे दिमाग में ही बात रहना ठीक है।
#6. Trojan horses are very similar to virus in the matter that they are computer programs that replicate copies of themselves. ट्रोजन हॉर्स इस मामले में वायरस के समान हैं कि वे कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो स्वयं की प्रतियों को फिर से दोहराते हैं।
#7. Which of the following is a form of biometric authentication? निम्नलिखित में से कौन सा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का एक रूप है?
#8. With a single bit you can represent any two distinct items. एक बिट के साथ आप किसी भी दो अलग-अलग वस्तुओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
#9. What does “BYOD” stand for in the context of cyber security? साइबर सुरक्षा के संदर्भ में “BYOD” का क्या अर्थ है?
#10. Minimum age………. to open SB account…….. बचत बैंक खाता खोलने के लिए न्यूनतम उम्र … ।
#11. ____ के सिवाय सभी OS के उदहारण है? All OS except ____ are examples of?
#12. Which term refers to the practice of creating a duplicate of data to prevent data loss? डेटा हानि को रोकने के लिए डेटा की डुप्लिकेट बनाने की प्रथा को कौन सा शब्द संदर्भित करता है?
#13. There are probably as many different reasons for wanting to publish a site on the Web as there are Web sites. वेब साइट पर एक साइट को पब्लिश करने की चाह के कई संभावित विभिन्न कारण हो सकते है।
#14. IIS refers to……… IIS रिफर करता है……….. ।
#15. Auto Text कमांड किस मेन्यू में होती है? In which menu is the Auto Text command?
#16. How can you change the page margins in LibreOffice Writer? आप लिब्रे ऑफिस राइटर में पेज मार्जिन कैसे बदल सकते हैं?
#17. What does T mean in RTGS? RTGS में T का क्या मतलब है?
#18. To clear all temporary files, we perform disk cleanup. समस्त अस्थाई फाइलों को साफ करने के लिए हम डिस्क क्लीनअप का उपयोग करते हैं।
#19. जब कम्प्यूटर को शुरू किया जाता है तो सबसे पहले क्या शुरू होता है? When the computer is started, what is the first thing to start?
#20. Copying files from your computer to another computer on the Internet is called file transferring. एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर फाइल को कॉपी करना इन्टरनेट पर फाइल हस्तान्तरण कहा जाता है।
#21. Star, Bus, Ring, Tree, Graph and Mesh are examples of network topologies. स्टार, बस, रिंग, ट्री, ग्राफ और मेश नेटवर्क टोपोलॉजी के उदाहरण है।
#22. What is the minimum zoom size in LibreOffice Impress? लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जूम का न्यूनतम साइज क्या होता है?
#23. Capitalization is not at all necessary when writing email. ईमेल लिखते समय बड़े अक्षर में लिखना बिल्कुल आवश्यक नहीं है ।
#24. NEFT stand for National Electronic Funds Transfer is a system for electronic transfer of money from one bank to another. NEFT का मतलब है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर, जो एक बैंक से दूसरे बैंक इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के लिए एक सिस्टम है।
#25. What is the primary purpose of a VPN (Virtual Private Network)? वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
#26. What is meant by computer literacy? कंप्यूटर साक्षरता का मतलब क्या है…… ?
#27. Which of the following is not a text function? निम्न में से कौन-सा टेक्स्ट फंक्शन नहीं है।
#28. In which year was the first email sent? किस साल पहला ईमेल भेजा गया था……।
#29. In LibreOffice Calc You cannot insert pie and Line chart. लिब्रे ऑफिस कैल्क में आप पाई एवं लाइन चार्ट इन्सर्ट नहीं कर सकते।
#30. The Internet uses. इन्टरनेट प्रयोग करता है….।
#31. What happens to the date and time shortcuts in LibreOffice Calc and Excel? लिब्रेऑफिस कैल्क एवं एक्सेल में डेट और टाइम की शॉर्टकट की क्या होती है?
#32. Clicking on an icon with the mouse is a form of giving an instruction to the computer. माउस से आइकॉन पर क्लिक करना कंप्यूटर को निर्देश देने का एक रूप है।
#33. A specific page of web is known as ….. वेब का स्पेसिफिक पेज जाना जाता है
#34. Which is not a process of 3D printing? 3डी प्रिंटिंग की प्रक्रिया में क्या शामिल नहीं है?
#35. News groups are…….. न्यूज ग्रुप है………..
#36. What is the function of the ‘Thesaurus’ feature in LibreOffice Writer? लिब्रे ऑफिस राइटर में ‘थिसॉरस’ फीचर का क्या कार्य है?
#37. Facebook में कितने रिएक्शन होते है? How many reactions are there in Facebook?
#38. Shift+Tab key is used to move to one cell down or to the next cell in sequence. Shift + Tab key का प्रयोग एक सेल नीचे या दूसरे सेल के सिक्वेंस में जाने के लिए किया जाता है।
#39. Is it possible to automatically forward incoming mail to another email address? क्या आने वाले मेल को स्वचालित रूप से किसी अन्य ईमेल पते पर भेजना संभव है?
#40. 3d प्रिंटिंग के खोजकर्ता हैं? Who is the explorer of 3d printing?
#41. The speed of a dot matrix printer is measured in. डॉट मैट्रीक्स प्रिंटर की स्पीड मापी जाती है।
#42. Asynchronous Transmission Mode (ATM) circuits are appropriate circuits for transmission of voice and real-time data. एसिन्क्रोनस ट्रांसमिशन मोड (ATM) सर्किट वॉइस और वास्तविक समय के डेटा के प्रसारण के लिए उपयुक्त सर्किट है।
#43. Once you have created a chart you may change everything about the chart. एक बार चार्ट बनाने के बाद आप चार्ट के बारे में सबकुछ बदल सकते हैं।
#44. In LibreOffice Calc you cannot insert multiple columns in its sheet. लिब्रे ऑफिस कैल्क में आप मल्टीपल कॉलम को एक साथ इन्सर्ट नहीं कर सकता ।
#45. The set of processed data is called? प्रोसेस डेटा के सेट को कहा जाता है?
#46. A browser Extension is a computer program that extends the functionality of a web browser. ब्राउज़र एक्सटेंशन एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जोकि एक वेब ब्राउजर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है।
#47. Which option is used to change the document language in LibreOffice Writer? लिब्रे ऑफिस राइटर में दस्तावेज़ की भाषा बदलने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?
#48. What is the alignment of text that is positioned so that both the left and right edges of the paragraph are flush with the left and right margins?- टेक्स्ट का एलाइमेंट क्या होता है जो, पैराग्रॉफ के लेफ्ट और राइट दोनों साइड के लेफ्ट और राइट मार्जिन को फ्लश करते हुए दिखाई देता है।
#49. To improve efficiency, servers normally store requested files in a cache in memory. कुशलता बढ़ाने के लिए सर्वर आमतौर पर रिक्वेस्टेड फाइलों को मेमोरी में कैशे में संग्रहित करते हैं।
#50. What is the purpose of the ‘Styles’ menu in LibreOffice Writer? लिब्रे ऑफिस राइटर में ‘स्टाइल्स’ मेनू का उद्देश्य क्या है?
Previous
Finish