
प्यारे अज़ीज़ दोस्तों, जैसा की हमने आपको पहले भी बताया कि सीसीसी परीक्षा में बहुत सारे प्रश्न रिपीट होते हैं. इसलिए हम इस पोस्ट में इस बार पचास संभावित प्रश्नों को लेकर आये है. उम्मीद करते है जो आपको कामयाबी के शिखर तक ले जाने में सफल होगी. वही बात बटन पर क्लिक करें और पढ़ना शुरू करें.
Dear friends, as we told you earlier that many questions are repeated in the CCC exam. That is why this time we have come up with fifty possible questions in this post. We hope that it will be successful in taking you to the peak of success. Click on the same button and start reading.
HI ! START NOW
#1. एक ब्राउजर में इनकोगिनिटो मोड़ से क्या आशय है? What is meant by Incognito mode in a browser?
#2. What does DDoS stand for? DDoS का क्या अर्थ है?
#3. जैसे ही आप सिस्टम से दूर होते है सोसल मीडिया अकाउंट के लिए ____ कर अपनी सुरक्षा बढ़ाये? Increase your security by ____________ for your social media account as soon as you’re away from the system?
#4. A LAN becomes a WAN when you expand the network configuration beyond your own premises and must lease data communication lines from a public carrier. एक लैन एक वैन बन जाता है जब आप अपने परिसर से परे नेटवर्क कॉन्फिगरेशन का विस्तार करते हैं और सार्वजनिक वाहक से डेटा संचार लाइनों को पट्टे पर लेते है ।
#5. Apple II वायरस किस वर्ष अस्तित्व में आया? In which year Apple II virus came into existence?
#6. CTRL+H is used to get help on topics related to PowerPoint. CTRL+H का प्रयोग पावरप्वॉइंट में किसी टॉपिक संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
#7. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया?Credit card was introduced by which of the following bank?
#8. The underline and Center button can be found on the ________toolbar. अण्डरलाइन एवं सेन्टर बटन — टूलबार पर पाया जा सकता है।
#9. TCP/IP model uses flow control and congestion management to avoid collision. टी.सी.पी./आई.पी. मॉडल फ्लो कट्रोल एवं कंजेशन (जाम) प्रबंधन का प्रयोग घटना से बचने के लिए करता है।
#10. लिब्रे ऑफिस में कितने डिफॉल्ट हेडिंग होते हैं? How many default heading are in LibreOffice?
#11. CVV का पूर्ण रूप क्या होता है? What is the full form of CVV?
#12. In ASCII ………… characters can be created. एएससीआईआई. कोड प्रणाली के अर्न्तगत कैरेक्टर क्रिएट किए जा सकते हैं।
#13. एक सॉफ्टवेयर जो ओएस और उस पर चलने वाले एप्लिकेशन के बीच स्थित होता है? A software that lies between the OS and the applications running on it?
#14. Only one standard design can be maintained in Slide master. स्लाइड मास्टर में केवल एक स्टैण्डर्ड डिजाईन को मेंटेंन किया जा सकता है।
#15. To print slide handout, in Libre Office impress select………..from the menu. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड हेण्डआउट को प्रिंट करने के लिए मेन्यू से……….चयन करें।
#16. Bounced emails always result in messages being sent back to the sender. बाउंस ई-मेल हमेशा प्रेषित किए जाने वाले ई-मेल को सेन्डर को वापस भेज देता है।
#17. Any computer on the internet can connect to any other computer on the internet. इन्टरनेट से जुड़ा कोई भी कंप्यूटर दुसरे इन्टरनेट से जुड़े कंप्यूटर से आसानी से जुड़ सकता है
#18. GIGO का फुल फॉर्म क्या होता है? What is the full form of GIGO?
#19. The diameter of fiber optic cable is expressed in which measurement? फॉइबर ऑप्टिक केबिल का ब्यास किस यूनिट में मापा जाता है-
#20. M–Kavach से क्या आशय है? What is meant by M-kavach?
#21. Which one is not found in window Accessories -निम्नलिखित में कौन विंडो एसेसरीज में नहीं पाया जाता है-
#22. एक निबल कितने बिट के बराबर होता है? One nibble is equal to how many bits?
#23. With most e-mail client programs, an attached file can be………ज्यादातर ई-मेल क्लाइंट प्रोग्राम के साथ जब आप कोई फाइल अटैच करते हैं तब यह…….किया जाता है।
#24. An image can be a link to another Web page in an HTML document एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट में एक चित्र दूसरे वेब पेज का लिंक हो सकता है।
#25. One can rename a Impress presentation file when the file is open. किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता जब फाइल खुली हो ।
#26. ODF means……. ODF का पूरा नाम होगा-
#27. A computer’s clock speed is measured in: कम्प्यूटर के क्लॉक स्पीड को मापा जाता है-
#28. Simple Mail Transfer Protocol is a protocol which is used to send and receive emails. सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग ई-मेल भेजने एवं प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
#29. फर्मवेयर का भंडारण ___________ है? Storage of firmware is ___________
#30. FSK is a technique that can be considered as a frequency modulated binary PCM. एफ.एस.के. एक तकनीक है जिसे फ्रिक्वेंसी मॉडूलेटेड बाइनरी पी.सी.एम. समझा जा सकता है।
#31. Objects on a LibreOffice impress slide that hold text are called Placeholders. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एक आब्जेक्ट जो टेक्स्ट होल्ड कर सकता है प्लेस होल्डर कहलाता है ।
#32. Twisted-pair network cable uses which RJ Connector? ट्विस्टेड पेयर नेटवर्क केबिल कौन सा आरजे कनेक्टर प्रयोग करती है-
#33. अगर एक ब्राउजर में बहुत सारे टैब खुले हुए हो, तब Ctrl +W शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल क्या होगा? What is the use of Ctrl +W shortcut key if there are multiple tabs open in browser?
#34. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में कौन सी भाषा का इस्तेमाल हुआ था? Which language was used in the first generation computer?
#35. एक कंप्यूटर ________ एक दुर्भावनापूर्ण कोड है जो स्वयं को अन्य प्रोग्रामों में कॉपी करके स्वयं-प्रतिकृति बनाता है। A computer ________ is a malicious code which self-replicates by copying itself to other programs.
#36. A Website is a collection of related Web pages. एक वेबसाइट सम्बंधित वेब पेज का कलेक्शन होता है।
#37. उपयोगकर्ता को पसंदीदा यूआरएल पतों की एक व्यक्तिगत सूची बनाने और बनाए रखने की अनुमति देता है? Allows the user to create and maintain a personal list of favorite URL addresses?
#38. ऑटो स्पेल चेक करने के लिए किस फंक्शन ‘की’ का स्तेमाल होता है? Which function ‘key’ is used for auto spell checking?
#39. Passwords are used to improve the …… of a Network. नेटवर्क के …….. को बेहतर बनाने के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है।
#40. निम्नलिखित में से कौन सबसे अच्छा विश्वकोस (Encyclopedia)है? Which of the following is the best Encyclopedia?
#41. ………..is the name of list that stores the URLs of web pages and links visited in past few days? ……….नाम है उस लिस्ट का जो गत कुछ दिनों में विजिट किए गए वेब पेज के यू.आर. एल. को स्टोर करता है।
#42. Which of the device does not work as both input and output device? निम्नलिखित में कौन सा डिवाइस बतौर इनपुट एवं आउटपुट दोनों डिवाइस के रुप में कार्य नहीं करती है-
#43. आप उप मेनू रिकॉर्ड का उपयोग करके लिब्रे ऑफिस कैल्क में किए गए परिवर्तनों को रिकॉर्ड करने के लिए Edit menu में ट्रैक परिवर्तन मेनू का उपयोग कर सकते हैं? You can use the Track Changes menu in Edit to record changes made in LibreOffice Calc using the Sub menu Record?
#44. कैल्क में सेल की चौड़ाई को बढ़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का स्तेमाल करते है? Which shortcut key is used to increase the width of the cell in Calc?
#45. Repeater is circuits’ board or card that is installed in a computer so that it can be connected to a network. रिपीटर एक सर्किट बोर्ड या कार्ड है जो एक कम्प्यूटर होता है ताकि इसे एक नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सके।
#46. A browser will usually number an ordered list and use bullets for unordered lists. एक ब्राउजर आमतौर पर एक आर्डड लिस्ट के लिए नंबर और अनआर्डड लिस्ट के लिए बूलेट का उपयोग करेगा ।
#47. You can print a Impress presentation in Landscape mode only. आप किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेसन को केवल लैन्डस्केप स्थिती में ही प्रिंट कर सकते हैं।
#48. Netscape Navigator is an नेटस्केप नेविगेटर है-
#49. Network communications were possible before the development of the Web. वेब के निर्माण से पहले नेटवर्क कम्यूनिकेशन सम्भव था ।
#50. Apple कंपनी का पहला नेटवर्क सर्वर निम्न में कौन सा था? Which of the following was the first network server of Apple Company?
Previous
Finish