यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय (Rise of Nationalism in Europe)

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Question)

प्रश्न 1. राष्ट्रवाद से क्या तात्पर्य है? यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय होने में कौन-सी परिस्थितियाँ सहायक हुईं?
What is meant by nationalism? What conditions helped in the rise of nationalism in Europe?
(अथवा) यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के लिए उत्तरदायी कारणों का वर्णन कीजिए।
(OR)Describe the reasons responsible for the rise of nationalism in Europe.
उत्तर- यूरोप में 1919 ई० से 1939 ई० तक की 20 वर्षीय अवधि विकास और परिवर्तन का काल थी। इस काल में यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय को यूरोपियन राष्ट्रवाद की संज्ञा दी गयी।
यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के लिए उत्तरदायी कारण-यूरोप में चरणबद्ध ढंग से हुए राष्ट्रवाद के लिए निम्नलिखित कारण उत्तरदायी थे-
(i) 16वीं शताब्दी में हुए पुनर्जागरण एवं धर्म सुधार आन्दोलनों से सामन्ती व्यवस्था के विरुद्ध जो नवीन चेतना उत्पन्न हुई, उसने यूरोप में राष्ट्रवाद के बीज बो दिये।
(ii) यूरोप में व्यापार की प्रगति, भौगोलिक खोजों तथा नवीन नगरों के विकास ने समाज में मध्यम वर्ग को जन्म देकर राजनीतिक क्रान्तियों का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
(iii) 1917 ई० में सम्पन्न रूसी क्रान्ति ने यूरोप में राजनीतिक जागृति के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक क्रान्ति को भी जन्म दिया । क्रान्ति से प्राचीन सड़ी-गली व्यवस्था का अन्त होने से जर्मनी, इटली, फ्रांस तथा पोलैण्ड आदि देशों में राष्ट्रवाद की फसलें लहलहा उठीं।
(iv) नेपोलियन द्वारा विदेशी शासन के विरुद्ध किये गये राष्ट्रवादी युद्धों ने भी राष्ट्रवाद के विकास में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
(v) 18वीं शताब्दी में जो बौद्धिक क्रान्ति हुई उसने भी राष्ट्रीयता की भावना को प्रेरित किया। इस काल में चिन्तन का केन्द्र मानव था। मानवतावादी विचारकों ने मानव की गरिमा एवं उसके अधिकारों को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए राष्ट्रवाद का शंखनाद कर दिया।
(vi) 19वीं शताब्दी की एक महत्त्वपूर्ण घटना थी-औद्योगिक क्रान्ति । औद्योगिक क्रान्ति ने पूँजीवाद की स्थापना की और पूँजीवाद के विरोध में साम्यवादी और राष्ट्रवादी विचारधाराएँ पनप गयीं ।
यूरोप में राष्ट्रवाद का सूत्रपात फ्रांसीसी क्रान्ति के पूर्व अमेरिका की क्रान्ति के समय में हुआ था। उस समय फ्रांस में कुल जनता का 90% भाग उपेक्षा का शिकार बना हुआ था अतः उनमें राष्ट्रवाद का उदय होना स्वाभाविक ही था ।
The 20-year period from 1919 AD to 1939 AD was a period of development and change in Europe. During this period, the rise of nationalism in Europe was given the name of European nationalism.
Reasons responsible for the rise of nationalism in Europe- The following reasons were responsible for nationalism in Europe in a phased manner-
(i) The new consciousness that arose against the feudal system from the renaissance and religious reform movements in the 16th century sowed the seeds of nationalism in Europe.
(ii) Progress of trade in Europe, geographical discoveries and development of new cities paved the way for political revolutions by giving birth to middle class in the society.
(iii) The Russian Revolution completed in 1917 AD gave rise to political awakening as well as social and economic revolution in Europe. The crops of nationalism flourished in countries like Germany, Italy, France and Poland after the revolution brought an end to the old rotten system.
(iv) The nationalist wars fought by Napoleon against foreign rule also played a very important role in the development of nationalism.
(v) The intellectual revolution that took place in the 18th century also inspired the feeling of nationalism. In this period the center of thinking was human. Humanist thinkers gave the conchshell of nationalism to give priority to human dignity and its rights.
(vi) An important event of the 19th century was the Industrial Revolution. Industrial revolution established capitalism and communist and nationalist ideologies flourished in opposition to capitalism.
Nationalism was initiated in Europe during the time of the American Revolution before the French Revolution. At that time, 90% of the total population in France was a victim of neglect, so it was natural for nationalism to rise among them.

प्रश्न 2. किन्हीं दो देशों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बताइये कि उन्नीसवीं सदी में राष्ट्र किस प्रकार विकसित हुए।
Focusing on any two countries, explain how nations developed in the nineteenth century.
(अथवा) जर्मनी और इटली के राष्ट्र के रूप में विकसित होने का विश्लेषण कीजिए।
(OR) Analyze the evolution of Germany and Italy as nations.
उत्तर – यूरोप में राष्ट्रवाद का सूत्रपात फ्रांसीसी क्रान्ति से पूर्व हुई अमेरिका की क्रान्ति के समय में हुआ था। उस समय फ्रांस में कुल जनता का 90% भाग उपेक्षा का शिकार बना हुआ था अतः उनमें राष्ट्रवाद का उदय होना स्वाभाविक ही था। फ्रांस की क्रान्ति के बाद नेपोलियन का उदय राष्ट्रवाद का झोंका तथा तीव्र आँधी बनकर प्रकट हो गया । नेपोलियन ने प्रशासनिक सुधार लागू करके राष्ट्रवाद की भावना को दृढ़ आधार प्रदान किया। इस प्रकार राष्ट्रवाद की जो लहर फ्रांस से उठी उसने अपनी चपेट में समूचे यूरोपीय देशों को ले लिया।
नेपोलियन के पतन के बाद वियना सम्मेलन ने राष्ट्रवाद के सिद्धान्त को अस्वीकृत कर दिया था। इसके फलस्वरूप यूरोप में राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए क्रान्तियों की शृंखला चल निकली। 1830 एवं 1848 ई० की क्रान्तियों के पश्चात जर्मनी एवं इटली का एकीकरण 1870 ई० में सम्पन्न हो सका ।
यूरोप में राष्ट्रवाद की भावनाएँ धीरे-धीरे विकास की सीढ़ियाँ चढ़ती रहीं। राष्ट्रवाद की इन्हीं भावनाओं ने राष्ट्रीय चेतना के भाव जगाये। 1848 ई० में जर्मन महासंघ के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़कर एक निर्वाचित संसद के द्वारा राष्ट्र-निर्माण का असफल प्रयास किया गया। 1862 ई० में ऑटो वॉन बिस्मार्क प्रशा का चांसलर बन गया था। उसने जर्मनी के एकीकरण के लिए प्रशा की सेना और नौकरशाही से सहायता ली। इस उद्देश्य में सफलता प्राप्त करने हेतु उसने आस्ट्रिया, डेनमार्क तथा फ्रांस से तीन युद्ध लड़े। इन राष्ट्रों को युद्ध में हराकर ही वह जर्मनी के एकीकरण का स्वप्न पूरा कर सका। 18 जनवरी, 1871 ई० को वसाय के महल में प्रशा के शासक विलियम प्रथम को जर्मनी का सम्राट बना दिया गया।
Nationalism was initiated in Europe at the time of the American Revolution that took place before the French Revolution. At that time, 90% of the total population in France was a victim of neglect, so it was natural for nationalism to rise in them. After the French Revolution, the rise of Napoleon manifested as a gust of nationalism and a raging storm. Napoleon provided a firm foundation to the spirit of nationalism by implementing administrative reforms. In this way, the wave of nationalism that arose from France engulfed the entire European countries.

After the fall of Napoleon, the Vienna Conference rejected the principle of nationalism. As a result, a series of revolutions started in Europe to create a national identity. After the revolutions of 1830 and 1848 AD, the unification of Germany and Italy could be completed in 1870 AD.
In Europe, the feelings of nationalism slowly climbed the stairs of development. These feelings of nationalism awakened the feelings of national consciousness. In 1848, an unsuccessful attempt was made at nation-building through an elected parliament by uniting the various regions of the German federation. In 1862, Otto von Bismarck became Chancellor of Prussia. He took help from the Prussian army and bureaucracy for the unification of Germany. To achieve success in this objective, he fought three wars with Austria, Denmark and France. He could fulfill the dream of unification of Germany only by defeating these nations in the war. On January 18, 1871, William I, the ruler of Prussia, was made Emperor of Germany in the palace of Vasai.

प्रश्न 3. फ्रांस की क्रान्ति के कारणों का वर्णन कीजिए।
Describe the causes of the French Revolution.
उत्तर- फ्रांस की क्रान्ति के प्रमुख कारण निम्नलिखित थे-
(क) राजनीतिक कारण- 1. निरंकुश शासन–फ्रांस का लुई सोलहवाँ एक अत्याचारी तथा निरंकुश शासक था। उसका जनकल्याण की ओर कोई ध्यान नहीं था! जनता उसके निरंकुश शासन से त्रस्त थी। अत: वह क्रान्ति के माध्यम से निरंकुश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो गयी।
2.पृथक न्यायालय तथा कानून–फ्रांस का शासन-प्रबन्ध दोषपूर्ण था। वहाँ पृथक-पृथक न्यायालय तथा कानून थे। वहाँ जनता के लिए समानता, स्वतन्त्रता एवं मौलिक अधिकारों की कोई व्यवस्था नहीं थी। जनता ने असन्तोष के कारण क्रान्ति का आह्वान कर दिया।
3. सैनिक असन्तोष-फ्रांस में सैनिकों की दशा भी अत्यन्त शोचनीय थी। युद्ध में लगातार लगे रहने के कारण सैनिक रक्तपात से ऊब चुके थे। सैनिक असन्तोष ने भी फ्रांस की राज्य-क्रान्ति को प्रोत्साहित किया।
(ख) सामाजिक कारण- 1. वर्गभेद-तत्कालीन फ्रांस का समाज अनेक वर्गों में बँटा हुआ था। यहाँ कुलीन वर्ग के लोग वैभवपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे जबकि कृषक और श्रमिक दयनीय जीवन बिता रहे थे। इससे सामाजिक असन्तोष भडक
उठा।
2.शोषण- कुलीन एवं मध्यम वर्ग निम्न वर्ग का शोषण कर रहा था। योग्य होते हुए भी निम्नवर्गीय लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त नहीं किया जाता था। निम्न वर्ग राजा एवं चर्च के दोहरे करभार से दबता चला जा रहा था। उनसे बेगार भी ली जाती थी। अत: निम्न वर्ग में रोष जाग्रत हो गया था।
(ग) आर्थिक कारण-1. धन का दुरुपयोग–फ्रांस का राजा विलासी था। वह भोग-विलास के लिए राजकोष के धन का अपव्यय कर रहा था जिससे जनता पर करों का भार निरन्तर बढ़ता जा रहा था।
2.आर्थिक शोषण-फ्रांस में जनता का आर्थिक शोषण हो रहा था। सामान्य जनता करों के भार से दब चूकी थी। आर्थिक शोषण के कारण फ्रांस की आर्थिक दशा खराब होती जा रही थी।
3.शिल्पकारों की बेरोजगारी-औद्योगिक क्रान्ति के फलस्वरूप फ्रांस में मशीनों का प्रयोग बढ़ गया था जिससे अनेक शिल्पकार बेकार हो गये थे। बेरोजगारी के कारण उनमें असन्तोष व्याप्त हो गया !
(घ) दार्शनिकों का योगदान-फ्रांस की क्रान्ति में दार्शनिकों एवं विचारकों का भी बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। वाल्टेयर, रूसो तथा मांटेस्क्यू के दार्शनिक विचारों से प्रभावित होकर लोग प्राचीन परम्पराओं को तोड़ने के लिए एकजुट होकर क्रान्ति की ओर उन्मुख हो गये।
इस प्रकार फ्रांस की पुरातन व्यवस्था ने संयुक्त रूप से फ्रांस की क्रान्ति को जन्म दिया। इतिहास में इस क्रान्ति को अत्यन्त महत्त्वपूर्ण माना जाता है।
The main reasons for the French Revolution were the following-
(a) Political reasons – 1. Autocratic rule — Louis XVI of France was a tyrannical and autocratic ruler. He had no attention towards public welfare! The people were fed up with his autocratic rule. Therefore, they united to overthrow the autocratic rule through revolution.
2.Separate courts and law – The administration of France was faulty. There were separate courts and laws. There was no system of equality, freedom and fundamental rights for the public. The public gave a call for revolution due to dissatisfaction.
3.Soldier Discontent: The condition of the soldiers in France was also very deplorable. The soldiers were tired of bloodshed due to their continuous engagement in the war. Military discontent also encouraged the French state revolution.
(B) Social Reasons – 1. Class discrimination – The society of then France was divided into many classes. Here the people of the elite class were living a luxurious life while the farmers and laborers were living a miserable life. This led to social discontent picking.
2.Exploitation- The elite and middle class were exploiting the lower class. Despite being qualified, the lower class people were not appointed to higher posts. The lower class was being suppressed by the double taxation of the king and the church. Begar was also taken from them. Therefore, anger was awakened in the lower class.
(c)Economic reasons-1. Misuse of money — The king of France was luxurious. He was wasting the money of the treasury for luxury, due to which the burden of taxes on the public was continuously increasing.
2.Economic Exploitation- Economic exploitation of the public was taking place in France. The general public was overwhelmed by the burden of taxes. Due to economic exploitation, the economic condition of France was getting worse.
3.Unemployment of artisans: As a result of industrial revolution, the use of machines had increased in France, due to which many artisans became useless. Discontent spread among them due to unemployment.

(d)Contribution of philosophers- Philosophers and thinkers also had a very important contribution in the French Revolution. Influenced by the philosophical ideas of Voltaire, Rousseau and Montesquieu, people united to break the ancient traditions and turned towards revolution.
In this way, the ancient system of France jointly gave birth to the French Revolution. This revolution is considered very important in history.

प्रश्न 4. फ्रांसीसी क्रान्ति के परिणामों (प्रभावों) की विवेचना कीजिए।
Discuss the consequences (effects) of the French Revolution.
उत्तर-फ्रांस की क्रान्ति के परिणाम (प्रभाव) निम्नवत् थे-
1.फ्रांस की क्रान्ति ने समूचे यूरोप के देशों को प्रभावित कर दिया।
2.फ्रांस की क्रान्ति के फलस्वरूप विश्व के अनेक देशों में लोकतन्त्र, समाजवाद और राष्ट्रीयता की भावना की स्थापना हुई।
3.फ्रांस की क्रान्ति के फलस्वरूप ही आस्ट्रिया का एकीकरण सम्भव हो सका।
4.फ्रांस की राज्य क्रान्ति ने यूरोप के सभी देशों में स्वतन्त्रता, समानता एवं बन्धुत्व की भावना के बीज रोप दिये।
5.फ्रांस की राज्य क्रान्ति के आदर्शों से प्रभावित होकर भारत के क्रान्तिकारियों ने भी 1857 ई० में प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम छेड़ दिया।
6. फ्रांस की राज्य क्रान्ति ने रूस की आर्थिक क्रान्ति को भी बल प्रदान किया।
7.राज्य क्रान्ति के फलस्वरूप फ्रांस में कृषि एवं लघु उद्योग-धन्धों का विकास हुआ।
8.इस क्रान्ति के फलस्वरूप फ्रांस से सामन्तवाद तथा विशेषाधिकारों का सदैव के लिए अन्त हो गया।
9.फ्रांस से राजतन्त्र समाप्त हो गया तथा समाजवाद स्थापित हुआ।
10.फ्रांस की राज्य क्रान्ति ने यूरोप की अन्य क्रान्तियों को भी प्रोत्साहन दिया।
The results (effects) of the French Revolution were as follows-
1.The French Revolution affected the entire European countries.
2.As a result of the French Revolution, the spirit of democracy, socialism and nationalism was established in many countries of the world.
3.The integration of Austria became possible only as a result of the French Revolution.
4.The State Revolution of France planted the seeds of freedom, equality and fraternity in all the countries of Europe.
5. Influenced by the ideals of French state revolution, Indian revolutionaries also started the first freedom struggle in 1857 AD.
6. The state revolution of France also gave strength to the economic revolution of Russia.
7.As a result of state revolution, agriculture and small scale industries developed in France.
8.As a result of this revolution, feudalism and privileges came to an end from France forever.
9. Monarchy ended in France and socialism was established.
10. The State Revolution of France also encouraged other revolutions in Europe.