The Central Idea
‘Amanda !’ is a problematic poem. This poem has been composed on a young girl named Amandaand her mother. Like Amanda, every child thinks that he is controlled and scolded about everything. While every mother like the mother of Amanda wants that her daughter should obey every code of conduct completely so that there may be no evil in her conduct or life. She also wants that no one can say that she scolds her daughter.
‘अमांडा!’ एक समस्यामूलक कविता है. यह कविता अमांडा नाम की एक युवा लड़की पर लिखी गई हैऔर उसकी माँ. अमांडा की तरह, हर बच्चा सोचता है कि उसे हर बात पर नियंत्रित किया जाता है और डांटा जाता है। जबकि अमांडा की मां की तरह हर मां चाहती है कि उसकी बेटी हर आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करे ताकि उसके आचरण या जीवन में कोई बुराई न हो। वह यह भी चाहती हैं कि कोई यह न कह सके कि वह अपनी बेटी को डांटती हैं |
Short Answer Type Questions (Based on Poem)
Q.1. Who is Amanda? What could Amanda do if she were a mermaid?
(अमाण्डा कौन है? यदि अमाण्डा एक मत्स्यकन्या होती तो वह क्या करती?)
Ans. Amanda represents every child who is controlled and instructed not to do one thing or another. If she were a mermaid she would blissfully drift in the sea.
(अमाण्डा हर उस बच्चे का प्रतिनिधित्व करती है जिसे यह या वह न करने के लिए कहा जाता है। यदि वह मत्स्यकन्या होती तो वह मस्ती से समुद्र में तैरती ।)
Q.2. What is the theme of the poem ‘Amanda!”?
(‘अमाण्डा!’ कविता की विषयवस्तु क्या है ? )
Ans. Too many instructions and too much control is resented by children. They get bored and fed up. Then, they listen to their parents half-heartedly and indulge in day-dreaming.
( अत्यधिक निर्देश और अत्यधिक नियन्त्रण का बच्चे प्रतिरोध करते हैं। वे ऊबकर निराश हो जाते हैं। तब वे अपने माता-पिता की बातें आधे-अधूरे मन से सुनते हैं और दिन में स्वप्न देखने लगते हैं।)
Q.3. What does Amanda yearn for ?
(अमाण्डा किस चीज की लालसा करती है?)
Or
What does the girl yearn for? What does this poem tell you about Amanda?
(अमाण्डा किस चीज की इच्छा करती है? यह कविता आपको अमाण्डा के विषय में क्या बताती है? )
Ans. Amanda yearns for complete freedom. She does not want to be interrogated. She wants to lead a life of liberty and enjoyment.
(अमाण्डा पूर्ण स्वतन्त्रता चाहती है। वह प्रश्नों में नहीं बँधना चाहती है। वह स्वतन्त्रता और आनन्द का जीवन जीना चाहती है। )
Q.4. Why does Amanda wish to be a mermaid?
( अमाण्डा मत्स्यकन्या क्यों बनना चाहती है? )
Ans. Amanda wishes to be a mermaid so that she may live happily in the sea where she would move slowly in a graceful manner.
(अमाण्डा एक मत्स्यकन्या होना चाहती है ताकि वह समुद्र में आराम से सुखपूर्वक रह सके। वह शाही ढंग से उसमें तैरा करेगी। )
Read the following extracts and answer the questions given below :
Don’t bite your nails, Amanda!
Don’t hunch your shoulders, Amanda!
Stop that slouching and sit up straight,
Amanda!
अमान्डा ! अपने नाखून मत काटो, अमान्डा ! अपने कन्धे मत उचकाओ, इस तरह बेढंगी चाल चलना छोड़ो और सीधी बैठो, अमान्डा 
(There is a languid, emerald sea,
where the sole inhabitant is me
a mermaid, drifting blissfully.)
(यहाँ एक शक्तिहीन, सुन्दर पन्नायुक्त समुद्र है, जहाँ मुझ जैसी एक अकेली निवासी जलपरी की तरह आनन्द से जलधारा में तैरती है।)
Did you finish your homework, Amanda ?
Did you tidy your room, Amanda ?
I thought I told you to clean your shoes,
Amanda!
अमान्डा ! क्या तुमने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया है? अमान्डा ! क्या तुमने अपना कमरा साफ कर लिया है? मैंने जबकि तुम्हें अपने जूते साफ करने के लिए कहा था,अमान्डा !
(I am an orphan, roaming the street.
I pattern soft dust with my hushed, bare feet.
The silence is golden, the freedom is sweet.)
(मैं गलियों में घूमती रहने वाली एक अनाथ बच्ची हूँ। मैं अपने शान्त, नंगे पैरों से कोमल धूल को उड़ाती हुई घूमती हूँ। शान्ति बड़ी सुनहरी है, स्वतन्त्रता अत्यन्त मधुर है ।)
Don’t eat that chocolate, Amanda !
Remember your acne, Amanda!
Will you please look at me when
I’m speaking to you,
Amanda !
अमान्डा ! उस चॉकलेट को मत खाना, अमान्डा ! अपने मुहाँसों का ध्यान रखो; अमान्डा ! क्या तुम इस बात पर ध्यान दोगी, जो मैं तुम्हें कह रही हूँ।
(I am Rapunzel, I have not a care;
life in a tower is tranquil and rare;
I’ll certainly never let down my bright hair!)
(मैं एक मनमौजी हूँ, मुझे परवाह नहीं है, इस मीनार में जीवन बड़ा शान्त और दुर्लभ है; मैं निश्चित रूप से अपने चमकीले बालों को अर्थात सिर को झुकने नहीं दूँगी !)
Stop that sulking at once, Amanda !
You’re always so moody, Amanda!
Anyone would think that I nagged at you,
Amanda!
अमान्डा ! इस खिन्नता को एकदम समाप्त कर दो; अमान्डा ! तुम हमेशा नाराज रहती हो, अमान्डा ! हर कोई
यह सोचेगा कि मैंने तुम्हें डाँटा है।

 
                    

