हमारा पर्यावरण(Our Environment)

प्रश्न 1.ओजोन परत क्या है? यह प्रकृति में किस प्रकार अपक्षयित होती है?
What is ozone layer? How is it weathered in nature?
(अथवा) ओजोन परत के कार्य लिखिए ।
(OR) Write the functions of ozone layer.
(अथवा) ओजोन परत हमारे लिए आवश्यक क्यों है?
(OR) Why is the ozone layer important for us?
(अथवा ) ओजोन परत की क्षति हमारे लिए चिन्ता का कारण क्यों है? इस क्षति को सीमित करने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं?
(OR) Why is the loss of ozone layer a cause of concern for us? What steps have been taken to limit this damage?
उत्तर – ओजोन परत तथा इसका अपक्षय-वायुमण्डल को पृथ्वी धरातल से क्रमश: क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल में विभाजित करते हैं। क्षोभमण्डल में जीवधारी रहते हैं। पृथ्वी की सतह से लगभग 50-60 किमी ऊपर समतापमण्डल (stratosphere) में ओजोन की परत पायी जाती है जो पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। पराबैंगनी किरणों से उत्परिवर्तन, त्वचा का कैन्सर, प्रतिरोध क्षमता (immunity) का ह्रास आदि लक्षण विकसित होते हैं। ओजोन कवच के न होने से हमारे खाद्य संसाधन भी प्रभावित होंगे।
समतापमण्डल में क्लोरीन परमाणु के विसरण से ओजोन अणु नष्ट होते हैं। क्लोरीन का एक परमाणु ओजोन के 1,00,000 अणुओं को नष्ट करता है। क्लोरीन परमाणु क्लोरोफ्लुओरोकार्बन्स (CFCs) के विघटन से बनते हैं। इससे ओजोन की परत पतली हो रही है। ओजोन की पतली परत को ओजोन छिद्र कहते हैं। अण्टार्कटिका (Antarctica) पर ओजोन की परत के पतला होने से पृथ्वी के औसतन तापमान में वृद्धि हो रही है। तापमान में 3.6°C तक की तापवृद्धि होने पर अण्टार्कटिका की बर्फ पिघलने से समुद्र स्तर में 10 इंच से 5 फुट तक की वृद्धि हो जायेगी, जिससे अनेक तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे । फ्रेऑन (freon) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन्स का सबसे घातक स्रोत है। इसका उपयोग ऐरोसॉल स्प्रे, रेफ्रिजरेटर, एयरकण्डीशनर, फोम आदि बनाने में किया जाता है।
ओजोन परत की सुरक्षा के उपाय – ओजोन अपक्षय के हानिकारक प्रभाव को देखते हुए 1987 में हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UBEP) में इस बात पर सहमति बनी कि CFC के उत्पादन को 1986 के स्तर पर ही सीमित रखा जाये, तथा विश्व की सभी कम्पनियाँ CFC रहित रेफ्रीजरेटर तथा एयर कन्डीशन बनायें ।
Ozone layer and its depletion – divide the atmosphere from the earth’s surface into troposphere, stratosphere, mesosphere and ionosphere respectively. Living beings live in the troposphere. Ozone layer is found in the stratosphere about 50-60 km above the earth’s surface which absorbs ultraviolet rays. Symptoms like mutation, skin cancer, loss of immunity etc. develop due to ultraviolet rays. Our food resources will also be affected due to the absence of ozone shield.
Ozone molecules are destroyed by the diffusion of chlorine atoms in the stratosphere. One atom of chlorine destroys 1,00,000 molecules of ozone. Chlorine atoms are formed from the breakdown of chlorofluorocarbons (CFCs). Due to this the ozone layer is thinning. The thin layer of ozone is called ozone hole. The average temperature of the Earth is increasing due to the thinning of the ozone layer over Antarctica. If the temperature increases by 3.6°C, the melting of Antarctica’s ice will cause the sea level to rise by 10 inches to 5 feet, due to which many coastal areas will be submerged. Freon is the deadliest source of chlorofluorocarbons. It is used in making aerosol spray, refrigerator, air conditioner, foam etc.
Measures to protect the ozone layer – In view of the harmful effects of ozone depletion, it was agreed in the United Nations Environment Program (UBEP) held in 1987 that the production of CFC should be limited to the level of 1986, and all the companies of the world Make CFC free refrigerators and air conditioners.