रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण(Chemical Reactions and Equations)

प्रश्न 1. निम्नलिखित में अन्तर बताइए-
(i)ऊष्मीय वियोजन तथा ऊष्मीय अपघटन,
(ii)ऊष्माक्षेपी तथा ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ,
(iii)योगात्मक तथा प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ।
Tell the difference between the following-
(i)Thermal dissociation and thermal decomposition
(ii)Exothermic and endothermic reactions.
(iii) Addition and substitution reactions.
उत्तर- (i) ऊष्मीय वियोजन- ऊष्मीय वियोजन वह अभिक्रिया है जिसमें यौगिक गर्म करने पर दो या दो से अधिक सरल अणुओं में टूट जाते हैं तथा ठण्डा करने पर ये अणु पुनः संयोग करके मूल यौगिक बना देते हैं। ऊष्मीय वियोजन एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है।
(i)Thermal dissociation -Thermal dissociation is a reaction in which a compound breaks into two or more simple molecules on heating and on cooling, these molecules combine again to form the original compound. Thermal decomposition is a reversible reaction.

PCl5 ⇌ PCl3+Cl2

ऊष्मीय अपघटन – ऊष्मीय अपघटन वह अभिक्रिया है जिसमें यौगिक गर्म करने पर दो या दो से अधिक अणुओं में टूट जाता है लेकिन फिर किसी भी दशा में मूल यौगिक प्राप्त नहीं हो पाता है। ऊष्मीय अपघटन एक अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया है।
Thermal decomposition – Thermal decomposition is a reaction in which a compound breaks into two or more molecules when heated, but the original compound is not obtained in any case. Thermal decomposition is an irreversible reaction.

2KClO3  → 2KCl+ 3O2

(ii) ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ-जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में ऊष्मा उत्पन्न होती है उन्हें ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ कहते हैं; जैसे: चूना (CaO) तथा जल की क्रिया में ऊष्मा उत्पन्न होती है।
Exothermic reactions-The chemical reactions in which heat is produced are called exothermic reactions; For example, heat is generated in the action of lime (CaO) and water.

CaO + H2 O → Ca(OH)2  + Energy

ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ-जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में ऊष्मा का शोषण होता है उन्हें ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहते हैं; 
Endothermic reactions-The chemical reactions in which heat is absorbed are called endothermic reactions; 

N2  + O2 ⇌ 2NO – Energy

(iii) योगात्मक अभिक्रिया – वह अभिक्रिया जिसमें कोई दो पदार्थ (तत्व या यौगिक) परस्पर संयुक्त होकर केवल एक नया पदार्थ बनाते हैं, योगात्मक अभिक्रिया कहलाती है; जैसे-
Addition reaction – The reaction in which two substances (elements or compounds) combine to form only one new substance is called addition reaction; As-

CaO + H2O → Ca(OH)2

प्रतिस्थापन अभिक्रिया – वह अभिक्रिया जिसमें कोई परमाणु या मूलक किसी दूसरे यौगिक के अणु से कोई मूलक या परमाणु पृथक करके उसका स्थान ग्रहण कर लेता है, प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहलाती है; जैसे-
Substitution reaction – The reaction in which an atom or radical separates a radical or atom from the molecule of another compound and takes its place is called replacement reaction; As-

CuSO4 + Fe → FeSO4 + Cu

प्रश्न 2.(i)एक उदाहरण देते हुए संक्षारण की व्याख्या या परिभाषा दीजिए तथा संक्षारण से सुरक्षा के उपायों को लिखिए।
Explain or define corrosion by giving an example and write the measures to protect against corrosion.
(ii) दो ऐसी धातुओं के नाम लिखिए जिनका संक्षारण नहीं होता है।
Write the names of two metals which do not corrode.
(iii) धातुओं के संक्षारण का एक लाभ या उपयोगिता लिखिए।
Write one advantage or utility of corrosion of metals
उत्तर-(i) संक्षारण – वायु, नमी अथवा रासायनिक पदार्थों (जैसे-अम्ल) द्वारा धातुओं का धीरे-धीरे क्षय या नष्ट होना संक्षारण कहलाता है। लोहे पर जंग लगना संक्षारण का एक प्रमुख उदाहरण है-
Corrosion – The gradual decay or destruction of metals by air, moisture or chemical substances (such as acid) is called corrosion. Rusting of iron is a major example of corrosion.

4Fe + 3O2 + 2xH2O → 2Fe2O3xH2O

Hydrated Ferric Oxide (Rust)

संक्षारण से सुरक्षा के उपाय निम्नवत् हैं-
The measures to protect against corrosion are as follows-
1-धातुओं की सतह पर पेन्ट या ग्रीस लगाकर संक्षारण को रोका जा सकता है।
Corrosion can be prevented by applying paint or grease on the surface of metals.
2- लोहे की चादरों पर जिंक धातु का लेपन करके संक्षारण को रोका जा सकता है। इस क्रिया को गैल्वेनीकरण कहते हैं।
Corrosion can be prevented by coating iron sheets with zinc metal. This process is called galvanization.
(ii) गोल्ड तथा सिल्वर का संक्षारण नहीं होता है।
Gold and silver do not corrode.
(iii) धातुओं के संक्षारण का एक लाभ यह है कि यह धातुओं की अन्दर की सतहों को बचाता है। उदाहरण के लिए, ऐलुमिनियम की सतह ऐलुमिना की एक पतली परत से ढक जाने पर संक्षारण रुक जाता है।
One advantage of corrosion of metals is that it protects the inner surfaces of metals. For example, corrosion is prevented when the surface of aluminum is covered with a thin layer of alumina.

प्रश्न 3.रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं? किसी एक अभिक्रिया को उदाहरण देकर समझाइए |
What is called chemical reaction? Explain any one reaction by giving an example.
उत्तर – रासायनिक अभिक्रिया वह प्रक्रम है जिसमें एक या एक से अधिक पदार्थ क्रिया करके एक या एक से अधिक नये गुणों वाले नये पदार्थ बनाते हैं। रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारकों का आण्विक संघटन बदल जाता है।
Chemical reaction is a process in which one or more substances react to form new substances with one or more new properties. In a chemical reaction the molecular composition of the reactants changes.
उभय-अपघटन अभिक्रिया – इस अभिक्रिया में यौगिकों के आयनों या अवयवों की आपस में अदला-बदली (विनिमय) हो जाती है और नये यौगिक बनते हैं।
उदाहरण- सिल्वर नाइट्रेट तथा सोडियम क्लोराइड की अभिक्रिया-
Double decomposition reaction – In this reaction, ions or elements of compounds are exchanged and new compounds are formed.
Example- Reaction of silver nitrate and sodium chloride-

AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3

बहुविकल्पीय प्रश्न(Multiple Choice Questions)

 
HI ! START NOW

#1. Fe₂O₃ + 2Al → Al₂O₃ + 2Fe यह अभिक्रिया किस प्रकार की है? What type of reaction is this?

Select all that apply:

#2. निम्न में से ऊष्माशोषी अभिक्रिया है? Which of the following is an endothermic reaction?

#3. वह प्रक्रिया जिसके कारण चाँदी के ऊपर काली परत व ताँबे के ऊपर हरी परत चढ़ जाती है, कही जाती है-The process due to which a black layer appears on silver and a green layer appears on copper is called-

#4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा प्रतिस्थापनीय अभिक्रिया देता है? Which of the following pairs gives substitution reaction?

#5. रासायनिक समीकरण,chemical equation Bacl₂(जलीय,Aquatic) + H₂SO₄ (जलीय,Aquatic) → BaSO₄ (ठोस,Solid) + 2HCl ( जलीय,Aquatic) है-

#6. चिप्स की थैली में भरी जाने वाली गैस है -The gas filled in the bag of chips is –

#7. अम्ल से हाइड्रोजन हटाने वाला धातु है – The metal which removes hydrogen from acid is –

#8. श्याम – श्वेत फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है – Used in black and white photography –

#9. कार्बन को वायु में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का बनना उदाहरण है-Formation of carbon dioxide gas when carbon is burnt in air is an example of-

#10. सूर्य के प्रकाश में अपघटित होने वाला लवण है-The salt which decomposes in sunlight is-

#11. लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है- The chemical formula of lead nitrate is-

#12. नीचे दी गयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ?Which statement is false regarding the reaction given below? 2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO₂ (g)

#13. कैल्शियम फास्फेट का रासायनिक सूत्र है -The chemical formula of calcium phosphate is –

#14. निम्नलिखित कौन-सी अभिक्रिया उत्क्रमणीय नहीं है?Which of the following reactions is not reversible?

#15. निम्नलिखित में कौन-सी धातु आर्द्र वायु में संक्षारित नहीं होती?Which of the following metals does not corrode in humid air?

#16. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है-The chemical formula of marble is-

Previous
Finish

Results

PASSED

You are smart.

FAILED

You are silly.