प्रश्न 1. प्रकाश के परावर्तन से क्या तात्पर्य है? प्रकाश के परावर्तन के नियम चित्र की सहायता से स्पष्ट कीजिए । 
What is meant by reflection of light? Explain the laws of reflection of light with the help of a diagram.
उत्तर – प्रकाश का परावर्तन-जब प्रकाश किसी चिकने तथा पालिशदार तल पर आपतित होता है तो प्रकाश का अधिकांश भाग उसी माध्यम में वापस लौट जाता है। प्रकाश के चिकने तल से टकराकर लौटने की प्रक्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहते हैं।
Reflection of light – When light is incident on a smooth and polished surface, most of the light returns back to the same medium. The process of light returning after hitting a smooth surface is called reflection of light.
 
															चित्र में समतल दर्पण M1M2 द्वारा प्रकाश का परावर्तन दिखाया गया है। प्रकाश की किरण AB दर्पण के बिन्दु B पर गिरती है और परावर्तित होकर BC दिशा में चली जाती है। AB को आपतित किरण तथा BC को परावर्तित किरण कहते हैं । यदि बिन्दु B पर समतल दर्पण के प्रति लम्ब BN खींचें तो ㄥABN को आपतन कोण (i) तथा ㄥNBC को परावर्तन कोण (r) कहते हैं।
Reflection of light by a plane mirror M1M2 is shown in the figure. Ray of light AB falls on point B of the mirror and gets reflected and goes in the direction BC. AB is called the incident ray and BC is called the reflected ray. If we draw perpendicular BN to the plane mirror at point B, then ㄥABN is called the angle of incidence (i) and ㄥNBC is called the angle of reflection (r).
परावर्तन के नियम – प्रकाश का परावर्तन निम्नलिखित दो नियमों के अनुसार होता है-
1. आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है।
2. आपतित किरण, आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब और परावर्तित किरण, तीनों एक ही तल में होते हैं।
Laws of Reflection – Reflection of light occurs according to the following two rules:
1. The angle of incidence is equal to the angle of reflection.
2. The incident ray, the normal at the point of incidence and the reflected ray, all three lie in the same plane.
प्रश्न 2 – गोलीय दर्पण किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं? प्रत्येक के उपयोग लिखिए।What is called spherical mirror? How many types are there? Write the uses of each.
उत्तर- गोलीय दर्पण – वे दर्पण, जो काँच के खोखले गोले के कटे भाग होते हैं, गोलीय दर्पण कहलाते हैं।
गोलीय दर्पण दो प्रकार के होते हैं – अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण।
(i) अवतल दर्पण – ऐसा गोलीय दर्पण, जिसका परावर्तक पृष्ठ अन्दर की ओर अर्थात् गोले के केन्द्र की ओर वक्रित रहता है, अवतल दर्पण कहलाता है।
(ii) उत्तल दर्पण – ऐसा गोलीय दर्पण, जिसका परावर्तक पृष्ठ बाहर की ओर वक्रित रहता है, उत्तल दर्पण कहलाता है।
अवतल दर्पण के उपयोग–
(i) अधिक फोकस दूरी तथा बड़े द्वारक का अवतल दर्पण हजामत बनाने के काम आता है। चेहरे को दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच रखने से छोटे-छोटे बाल भी स्पष्ट दिखाई देते हैं।
(ii) छोटे अवतल दर्पण द्वारा प्रकाश की किरणों को परावर्तित करके डॉक्टर आँख, कान, गले इत्यादि का निरीक्षण करते हैं। 
(iii) टेबिल लैम्पों के शेडों में अवतल दर्पण लगाने से थोड़े स्थान को अधिक प्रकाशित किया जा सकता है।
(iv) रेलगाड़ी के इंजनों, मोटरकारों, स्टीमरों तथा सर्चलाइट के लैम्पों को अवतल दर्पण के फोकस पर रखकर समान्तर किरण पुंज प्राप्त किया जाता है जो कि बहुत दूर तक वस्तुओं को प्रकाशित करता है।
उत्तल दर्पण के उपयोग- 
(i) बाजारों व गलियों में लगे स्ट्रीट लाइटों का प्रकाश उत्तल दर्पण से परावर्तित होकर अपसारी (फैलते हुए) किरण पुंज के रूप में बड़े क्षेत्र को प्रकाशित करता है।
(ii) ट्रकों, बसों और मोटरकारों में ड्राइवर की सीट के पास उत्तल दर्पण लगा रहता है, जिससे ड्राइवर अपने पीछे, पर्याप्त दृष्टि-क्षेत्र में, आने वाली वस्तुओं को देख सकता है।
Spherical Mirror – Those mirrors, which are cut parts of a hollow glass sphere, are called spherical mirrors.
There are two types of spherical mirrors – concave mirror and convex mirror.
(i) Concave mirror – A spherical mirror, whose reflecting surface is curved inwards i.e. towards the center of the sphere, is called a concave mirror.
(ii) Convex mirror – A spherical mirror whose reflecting surface is curved outwards is called a convex mirror.
Uses of concave mirror-
(i) A concave mirror of longer focal length and larger aperture is used for shaving. By placing the face between the pole and the focus of the mirror, even small hairs are clearly visible.
(ii) By reflecting the rays of light through a small concave mirror, the doctor inspects the eyes, ears, throat etc.
(iii) A small space can be illuminated more by installing concave mirrors in the shades of table lamps.
(iv) By placing the lamps of train engines, motor cars, steamers and searchlights at the focus of a concave mirror, a parallel beam is obtained which illuminates objects at a great distance.
Uses of convex mirror-
(i) The light of street lights installed in markets and streets gets reflected from the convex mirror and illuminates a large area in the form of a diverging (spreading) beam.
(ii) In trucks, buses and motor cars, a convex mirror is installed near the driver’s seat, so that the driver can see the objects coming behind him in sufficient field of vision.
