आनुवंशिकता(Heredity)

प्रश्न 1. जीन किसे कहते हैं? संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए। What is gene? Make a brief comment.

उत्तर : मेण्डल द्वारा वर्णित कारकों (factors) को हीं अब जीन कहा जाता है। जीन (gene) शब्द का प्रयोग पहली बार जोहानसन (Johanssen) ने किया। जोड़ों में पाए जाने वाले मेण्डल के कारक वास्तव में जीन के रूप या प्रतियाँ या एलील (allele) कहे जाते हैं। एक कोशिका में प्रत्येक जीन की ऐसी दो प्रतियाँ पायी जाती हैं। युग्मक निर्माण के समय ये प्रतियाँ (एलील) अलग-अलग हो जाती हैं। जीन, लम्बे रैखिक DNA अणु का वह खण्ड है जो जीव के किसी एक विशिष्ट कार्य का नियन्त्रण करता है। वास्तव में जीन में किसी विशिष्ट प्रोटीन (पॉलिपेप्टाइड) के संश्लेषण से सम्बन्धित सूचना कोड रूप में संगृहीत रहती है। जीन क्रोमोसोम पर रैखिक क्रम में व्यवस्थित रहते हैं। यह जीव की आनुवंशिक इकाई है।
The factors described by Mendel are now called genes. The word gene was used for the first time by Johanssen. Mendel’s factors found in pairs are actually called forms or copies of genes or alleles. Two such copies of each gene are found in a cell. These copies (alleles) separate at the time of gamete formation. A gene is a segment of a long linear DNA molecule that controls a specific function of an organism. In fact, information related to the synthesis of a specific protein (polypeptide) is stored in the gene in code form. Genes are arranged in linear order on chromosomes. It is the genetic unit of an organism.

प्रश्न 2. डी०एन०ए० का पूरा नाम लिखिए। इसका महत्त्व समझाइए | Write the full name of DNA. Explain its importance.

उत्तर : डी०एन०ए० डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल ।
डी०एन०ए० का महत्त्व
(1) डी०एन०ए० का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य आनुवंशिक सूचनाओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुँचाना है।
(2) डी०एन०ए० कोशिका की सभी जैविक क्रियाओं का नियन्त्रण तथा नियमन करता है।
(3) डी०एन०ए०, आर०एन०ए० का संश्लेषण करता है। आर०एन०ए० प्रोटीन संश्लेषण के लिए अति आवश्यक होता है।
(4) डी०एन०ए० स्वयं अपने संश्लेषण को निर्देशित करता है, इसे प्रतिकृति या अनुलिपिकरण (replication) कहते हैं।
(5) DNA का प्रतिलिपिकरण ही प्रजनन का आधार है अतः कहा जा सकता है कि DNA ही जीवों में प्रजनन सम्भव बनाता है।
(6) परिवर्तित होकर यह विभिन्नताओं का सृजन करता है।
(7) DNA की विविधता ही जीव जगत की विविधता हेतु उत्तरदायी है।
DNA deoxyribonucleic acid.
Importance of DNA
(1) The most important function of DNA is to transmit genetic information from one generation to the next.
(2) DNA controls and regulates all the biological functions of the cell.
(3) DNA synthesizes RNA. RNA is essential for protein synthesis.
(4) DNA directs its own synthesis, this is called replication.
(5) Copying of DNA is the basis of reproduction, hence it can be said that DNA only makes reproduction possible in living organisms.
(6) By changing it creates variations.
(7) Diversity of DNA is responsible for the diversity of the living world.