मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार(Human Eye and Colourful World)

प्रश्न -1 निकट दृष्टि-दोष किसे कहते हैं? इस दोष को दूर करने के लिए कौन सा लेन्स प्रयुक्त किया जाता है? इस दोष के क्या कारण है? एक किरण आरेख खींचकर वर्णन कीजिए कि उस दोष को कम कैसे किया जा सकता है।
What is myopia? Which lens is used to correct this defect? What is the reason for this defect? Draw a ray diagram and explain how the defect can be reduced.
उत्तर – निकट दृष्टि-दोष – अगर नेत्र पास की वस्तु को तो स्पष्ट देख लेता है परन्तु एक निश्चित दूरी से अधिक दूर की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है तो उस नेत्र में निकट दृष्टि-दोष होता है। इस दोष को दूर करने के लिए अवतल लेन्स का प्रयोग करते हैं |
यह दोष निम्न दो कारणों से हो सकता है—
(i) नेत्र लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाये अर्थात आँख के गोलक का व्यास बढ़ जाये ।
(ii) नेत्र लेन्स के पृष्ठों की वक्रता त्रिज्या बढ़ जाये जिससे उसकी फोकस दूरी कम हो जाये।

दोष का निवारण – इस दोष को दूर करने के लिए एक ऐसे अवतल लेन्स (अपसारी) का प्रयोग करते हैं जिससे कि दूर स्थित (अनन्त) वस्तु से चलने वाली किरणें इस लेन्स से निकलने पर नेत्र के दूर बिन्दु F से चली हुई प्रतीत हों तब ये किरणें नेत्र में अपवर्तित होकर रेटिना पर मिली है जिससे दूर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बन जाता है तथा आँख को वस्तु स्पष्ट दिखाई देने लगती है। इस प्रकार इस दोष का निवारण हो जाता है। प्रयुक्त अवतल लेन्स की फोकस दूरी, दोषयुक्त आँख के दूरस्थ बिन्दु की दूरी के बराबर होनी चाहिए।

Answer – myopia – If the eye can see a nearby object clearly but cannot clearly see an object more than a certain distance away, then there is nearsightedness in that eye. To remove this defect, concave lens is used.
This defect can occur due to the following two reasons –
(i) The distance between the eye lens and the retina increases, that is, the diameter of the eyeball increases.
(ii) The radius of curvature of the surfaces of the eye lens increases due to which its focal length decreases.
Correction of this defect – To remove this defect, a concave lens (diverging) is used so that the rays coming from a distant (infinite) object appear to have gone from the far point F of the eye when they emerge from this lens. These rays are refracted in the eye and meet on the retina due to which the image of a distant object is formed on the retina and the object becomes clearly visible to the eye. In this way this defect is resolved. The focal length of the concave lens used should be equal to the distance of the far point of the defective eye.

Concave lens- ENI

प्रश्न -2 दूर (दीर्घ) दृष्टि-दोष किसे कहते हैं? इस दोष का निवारण किस प्रकार किया जाता है? चित्र बताकर समझाइए What is called hypermetropia? How is this defect rectified? explain with picture.

उत्तर-अगर नेत्र को दूर की वस्तु तो स्पष्ट दिखाई देती है लेकिन निकट (25 सेमी दूर) की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती, तो नेत्र में दूर दृष्टि-दोष होता है।
यह दोष निम्नलिखित दो कारणों से हो सकता है-
(i) नेत्र लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी कम हो जाये अर्थात आँख के गोलक का व्यास कम हो जाये ।
(ii) नेत्र लेन्स की फोकस दूरी अधिक हो जाये।

दोष का निवारण – इस दोष को दूर करने के लिए उचित फोकस दूरी का उत्तल लेन्स प्रयोग में लाया जाता है जिससे 25 सेमी दूर (बिन्दु N) स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब दोषी आँख के निकट बिन्दु O पर बन जाये । फलतः द्रोषी नेत्र उसे देख सकेगा।

If the distant object is clearly visible to the eye but the near object (25 cm away) is not clearly visible, then the eye is suffering from farsightedness.
This defect can occur due to the following two reasons-
(i) The distance between the eye lens and the retina should decrease, that is, the diameter of the eyeball should decrease.
(ii) The focal length of the eye lens should become longer.
Correction of this defect – To remove this defect, a convex lens of appropriate focal length is used so that the image of an object situated 25 cm away (point N) is formed at point O near the guilty eye. As a result the evil eye will be able to see it.

Convex lens - ENI