नियन्त्रण एवं समन्वय(Control and Coordination)

प्रश्न 1. मानव मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाइए। संक्षेप में वर्णन कीजिए ?
Draw a labeled diagram of the human brain. Describe briefly?
उत्तर- मानव मस्तिष्क – यह एकअत्यन्त कोमल एवं महत्त्वपूर्ण अंग होता है। यह खोपड़ी के मस्तिष्क कोष में सुरक्षित रहता है। यह चारों ओर से दोहरी झिल्ली से घिरा होता है। बाह्य झिल्ली को दृढ़तानिका तथा भीतरी झिल्ली को मृदुतानिका कहते हैं। झिल्लियों के मध्य तरल भरा रहता है जो मस्तिष्क की प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध सुरक्षा करता है।
मस्तिष्क के तीन प्रमुख भाग होते हैं-अग्र मस्तिष्क, मध्य मस्तिष्क तथा पश्च मस्तिष्क ।
1. अग्र मस्तिष्क के अन्तर्गत घ्राण पिण्ड, प्रमस्तिष्क तथा डाइएनसिफैलॉन आते हैं।
(i) घ्राण पिण्ड गन्ध ज्ञान के केन्द्र होते हैं।
(ii) प्रमस्तिष्क, स्मृति, सोचने, विचारने, चेतना, तर्क शक्ति,सीखने आदि क्रियाओं का केन्द्र होता है।
(iii) डाइएनसिफैलॉन अनैच्छिक क्रियाओं को नियन्त्रित करने का केन्द्र होता है, जैसे-भूख, प्यास, निद्रा, ताप नियमन, उपापचय नियमन आदि ।
2. मध्य मस्तिष्क का अधिकांश भाग अनुमस्तिष्क से ढका होता है। यह दृष्टि ज्ञान का केन्द्र होता है।
3. पश्च मस्तिष्क के अन्तर्गत अनुमस्तिष्क तथा मस्तिष्क पुच्छ आता है।
(i) अनुमस्तिष्क शरीर का सन्तुलन बनाये रखता है। पेशियों को नियन्त्रित करके गति (प्रचलन) को नियन्त्रित करता है।
(ii) मस्तिष्क पुच्छ शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं जैसे श्वसन, हृदय स्पन्दन, रक्त परिसंचरण आदि का नियन्त्रण एवं नियमन करता है।

Brain eknazar Institute

Human brain – It is a very soft and important organ. It remains safe in the brain sac of the skull. It is surrounded by a double membrane on all sides. The outer membrane is called tympanic membrane and the inner membrane is called tympanic membrane. There is a fluid filled between the membranes which protects the cerebral hemisphere of the brain.
There are three main parts of the brain – fore brain, midbrain and hindbrain.
1. The forebrain includes the olfactory bulb, cerebrum and diencephalon.
(i) Olfactory organs are the centers of smell sense.
(ii) Cerebrum, memory, thinking, consciousness, reasoning power, It is the center of activities like learning etc.
(iii) Diencephalon is the center for controlling involuntary actions, such as hunger, thirst, sleep, temperature regulation, metabolism regulation etc.
2. Most of the midbrain is covered by the cerebellum. This vision is the center of knowledge.
3. The hindbrain includes the cerebellum and the brainstem.
(i) Cerebellum maintains the balance of the body. Controls movement by controlling muscles.
(ii) The brain stem controls and regulates involuntary functions of the body like respiration, heart beat, blood circulation etc.

बहुविकल्पीय प्रश्न Multiple Choise Question

 
HI ! START NOW

#1. एक न्यूरॉन के एक्सॉन के अन्तिम छोर की शाखाओं तथा दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट्स के बीच का सम्बन्ध कहलाता है-The connection between the terminal branches of the axon of one neuron and the dendrites of another neuron is called-

#2. रैन्वियर का नोङ कहाँ स्थित होता है? Where is the node of Ranvier located?

#3. मस्तिष्क की टेम्पोरल पालि किस कार्य में सहायक होती है? The temporal lobe of the brain helps in which function?

#4. मनुष्य के मस्तिष्क का कौन-सा भाग सर्वाधिक विकसित होता है? Which part of the human brain is most developed?

#5. मेड्यूला ऑब्लांगेटा नियन्त्रण करता है- Medulla oblongata controls-

#6. प्रतिवर्ती चाप में किस क्रम में विन्यास सही है? Which order of arrangement is correct in reflex arc?

#7. सामान्य मनुष्य के मस्तिष्क का भार होता है- The weight of a normal human brain is-

#8. फ्लोएम द्वारा भोजन का स्थानान्तरण होता है- Food is transported through phloem in the form of –

#9. मनुष्य के मस्तिष्क का कौन-सा भाग ताप नियन्त्रित रखता है? Which part of the human brain controls temperature?

#10. यदि एक मनुष्य में प्रतिवर्ती क्रियाएँ नहीं हो रही हैं, तो उसके तन्त्रिका तन्त्र का कौन-सा भाग क्षतिग्रस्त हुआ है? If reflex actions are not taking place in a human, then which part of his nervous system is damaged?

#11. पादपों में वृद्धि तथा विकास को नियन्त्रित करने वाले रासायनिक पदार्थों को कहते हैं- The chemical substances that control growth and development in plants are called-

#12. मनुष्य में पाई जाने वाली मिश्रित ग्रंथि है : The mixed gland found in humans is:

#13. एथिलीन हार्मोन पाया जाता है- Ethylene hormone is found in-

#14. साइटोकाइनिन सर्वप्रथम प्राप्त किया गया- Cytokinin was first obtained from-

#15. कोशिका विभाजन एवं विवर्धन को रोकता है- Inhibits cell division and growth-

#16. वृषण तथा अण्डाशय की वृद्धि को प्रभावित करने वाला हॉर्मोन है- The hormone which affects the growth of testis and ovary is-

#17. स्त्री में यौवनारम्भ हो जाता है- A woman attains puberty in-

#18. आर्तव चक्र का नियमन किस ग्रन्थि के हॉर्मोन द्वारा होता है?The menstrual cycle is regulated by the hormone of which gland?

#19. शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं का नियन्त्रण होता है- The involuntary actions of the body are controlled by-

#20. वह अन्तःस्रावी ग्रन्थि जो मनुष्य के मस्तिष्क में पाई जाती है- The endocrine gland found in the human brain is-

Previous
Finish

Results

PASSED

You are smart.

FAILED

You are silly.