प्रश्न 1.प्रेरित विद्युत धारा की दिशा को निर्धारित करने वाला नियम लिखिए।
(अथवा) फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम लिखिए।
Write the rule that determines the direction of induced electric current.
(OR) Write Fleming’s right hand rule.
उत्तर – अगर हम अपने दायें हाथ का अँगूठा, उसके पास वाली अंगुली तथा बीच वाली अंगुली को इस प्रकार फैलायें कि तीनों परस्पर लम्बवत रहें और यदि अँगूठे के पास वाली अंगुली चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तथा अँगूठा चालक की गति की दिशा प्रदर्शित करे तो बीच वाली अंगुली प्रेरित धारा की दिशा बतायेगी।
If we spread the thumb of our right hand, the adjacent finger and the middle finger in such a way that all three remain perpendicular to each other and if the finger near the thumb shows the direction of the magnetic field and the thumb shows the direction of motion of the conductor, then the middle finger will be induced. Will tell the direction of the stream.
प्रश्न 2. फ्लेमिंग का बायें हाथ का नियम लिखिए।
(अथवा) किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात करने का नियम लिखिए।
Write Fleming’s left hand rule.
(OR) Write the rule to find the direction of the force acting on a current carrying conductor situated in a magnetic field.
उत्तर- अगर हम अपने बायें हाथ के अंगूठे तथा अँगूठे के पास वाली दोनों अंगुलियों (तर्जनी तथा मध्यमा) को इस प्रकार फैलायें कि तीनों परस्पर लम्बवत रहें, तब यदि पहली अंगुली चुम्बकीय क्षेत्र (B) की दिशा और बीच वाली अंगुली (मध्यमा) धारा i की दिशा प्रदर्शित करती है तो अँगूठा चालक पर लगने वाले बल F की दिशा को प्रदर्शित करेगा।
If we spread the thumb of our left hand and the two fingers near the thumb (index and middle finger) in such a way that all three remain perpendicular to each other, then if the first finger is in the direction of the magnetic field (B) and the middle finger (middle finger) is in the direction of current i. If it displays direction then the thumb will display the direction of the force F acting on the conductor.
