THE BALL POEM (John Berryman)

The central Idea

‘The Ball Poem’ is a fine piece of poetry. The young boy has lost his ball. Before his eyes, the ball bounced into the street to the water. The boy is standing on the port. He was shaking with sorrow. But now he is learning how to stand up. In the same way, sooner or later the other poeple will also learn how to stand up after loss.
‘द बॉल पोएम’ एक बेहतरीन कविता है। युवा लड़के ने अपनी गेंद खो दी है. उसकी आँखों के सामने गेंद उछलकर सड़क पर पानी की ओर चली गई। लड़का बंदरगाह पर खड़ा है. वह दुःख से काँप रहा था। लेकिन अब वह खड़ा होना सीख रहा है. इसी तरह, देर-सबेर दूसरे लोग भी हार के बाद खड़ा होना सीख जायेंगे।

Short Answer Type Questions (Based on Poem)

Q.1. Why does the poet not offer another ball to the boy?
(कवि लड़के को दूसरी गेंद क्यों नहीं देता ? )
Ans. The poet does not offer another ball to the boy because he knows that a new ball cannot replace the old one. The poet wants to imply that what is lost is lost forever. Money cannot bring it back. It can merely try to replace it. Our feelings are attached to the lost article. A new article will not garner such feelings.
(कवि लड़के को दूसरी गेंद नहीं देता क्योंकि वह जानता है कि नई गेंद पुरानी है गेंद का स्थान नहीं ले सकती। कवि यह कहना चाहता है कि जो खो जाता है वह हमेशा के लिए खो जाता है। पैसा इसे वापस नहीं ला सकता। यह केवल इसे बदलने का प्रयास कर सकता है। खोई हुई चीजों से हमारी भावनाएँ जुड़ी हुई हैं। एक नई चीज ऐसी भावनाएँ उत्पन्न नहीं करेगा।)
Q.2. Why was the boy upset on losing his ball ?
(लड़का अपनी गेंद खोने पर परेशान क्यों था?)
Ans. The boy had been playing with the ball since his childhood. The ball carries many sweet memories for him. It also appears that the boy has not lost anything earlier. Therefore, he is upset on losing his ball.
(लड़का बचपन से ही गेंद से खेल रहा था। यह गेंद उसके लिए कई मीठी यादें लेकर आती है। ऐसा भी लग रहा है कि लड़के ने पहले कुछ नहीं खोया है। इसलिए वह अपनी गेंद खोने से परेशान है। )
Q.3. What does ‘in the world of possessions’ mean?
(‘सम्पत्ति की दुनिया में’ का क्या अर्थ है? )
Ans. It implies that this world is full of such people who want to possess more and more worldly things. The poet wants to convey the fact that people aspire to possess more and more worldly things in spite of knowing the fact that they will lose them one day.
(इसका तात्पर्य यह है कि यह संसार ऐसे लोगों से भरा है जो अधिक-से-अधिक सांसारिक वस्तुओं को अपने पास रखना चाहते हैं। कवि इस तथ्य को व्यक्त करना चाहता है कि लोग इस तथ्य को जानने के बावजूद कि वे उन्हें एक दिन खो देंगे, अधिक-से-अधिक सांसारिक चीजों को पाने की इच्छा रखते हैं।)
Q.4. What does the poet say the boy is learning from the loss of the ball? Try to explain this in your own words.
(कवि क्या कहता है कि लड़का गेंद खोने से क्या सीख रहा है? इसे अपने शब्दों में समझाने का प्रयास करें। )
Ans. The poet says that the boy is understanding that everything that is held dear would be lost one day. He is understanding the fact that it is our responsibility to keep our things safe. The boy is also learning to deal with his loss.
(कवि कहता है कि लड़का समझ रहा है कि जो कुछ भी प्रिय है वह एक दिन खो जाएगा। वह इस बात को समझ रहे हैं कि अपनी चीजों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। लड़का अपने नुकसान से निपटना भी सीख रहा है। )

Read the given extract and choose the correct option to answer the following questions :

What is the boy now, who has lost his ball,
What, what is he to do? I saw it go
Merrily bouncing, down the street, and then
Merrily over——there it is in the water !
No use to say ‘O there are other balls’ :
An ultimate shaking grief fixes the boy
As he stands rigid, trembling, staring down
All his young days into the harbour where
His ball went. I would not intrude on him;
A dime, another ball, is worthless.
लड़का, जिसकी गेंद खो चुकी है, अब कैसा (महसूस करता) है, उसे अब क्या करना है? मैंने उसे (गेंद को) गली में नीचे की ओर खुशी से उछलते हुए देखा था, और तब खुशी-खुशी पानी में जाते हुए देखा ! इस बात को कहने का यहाँ कोई अर्थ नहीं है कि “गेंदें तो और बहुत हैं’ (अर्थात, यह एक बहुत छोटा-सा नुकसान है और इसके लिए इतना शोक करने की आवश्यकता नहीं है ।) एक असीम घोर निराशा लड़के को जड़ (गतिहीन) कर चुकी है, क्योंकि वह बिल्कुल स्थिर, काँपता हुआ और नीचे एकटक देखते हुए खड़ा है मानो उसके बचपन के सारे दिन उस गेंद के साथ ही चले गये हों। मैं उसे यह अनावश्यक बात कभी नहीं कहूँगा कि यह गेंद केवल दस सेंट मूल्य वाली थी, और तुम दूसरी गेंद भी ला सकते हो।
Now, he senses first responsibility
In a world of possessions. People will take
Balls, balls will be lost always, little boy.
And no one buys a ball back. Money is external
He is learning, well behind his desperate eyes,
The epistemology of loss, how to stand up
Knowing what every man must one day know
And most know many days, how to stand up.
अब वह इस अधिकार की भावना रखने वाले संसार में अपनी प्रथम जिम्मेदारी को महसूस करता है। लोग गेंद ले लेंगे, और गेंदें हमेशा खोती रहेंगी। हे छोटे लड़के, किन्तु कोई भी खोई हुई गेंद को नहीं खरीद सकता है। यह सारा धन एक बाहरी वस्तु हैं (अर्थात यह आन्तरिक खुशी नहीं खरीद सकता है)। वह अपनी हतोत्साहित आँखों से (किसी प्रिय) के खोने के ज्ञान को सीख रहा है कि जीवन में किस प्रकार जिया जाये, वह जानते कि हर इंसान एक दिन अवश्य ही यह हुए जान जायेगा, और ज्यादातर इंसान कई दिनों में यह जान जायेंगे कि इस संसार में किस प्रकार अविचलित जिया जाये।

MCQ ( Multiple Choice Questions )

 
HI ! START NOW

#1. While playing with the ball, the ball bounced and went…………

#2. The boy has lost his ……………….

#3. It is the word of …………….

#4. After loosing his precious thing , the boy is learning how to ……………..

Previous
Finish

Results

PASSED

You are smart.

FAILED

You are silly.