प्रश्न 1. धातु पर मोरचा लगना को समझाइए |
Explain the formation of deposits on metal.
उत्तर – अनेक धातुओं की सतहें वायु तथा जल से प्रभावित होती हैं जैसे आयरन को जब आर्द्र वायु में अधिक समय तक खुला छोड़ देते हैं तो इसकी सतह पर भूरे रंग का एक पपड़ीदार पदार्थ का आवरण उत्पन्न हो जाता है। इसे जंग कहते हैं। जंग हाइड्रेटेड आयरन(III) ऑक्साइड (Fe2O3.xH2O) होता है। इसी प्रकार, कॉपर को आर्द्र वायु में खुला छोड़ देने पर उसकी सतह पर हरे रंग के बेसिक कॉपर कार्बोनेट का आवरण उत्पन्न हो जाता है। अतः जब धातु सतह, जल, वायु या अन्य किसी पदार्थ से प्रभावित होती है तो इसे धातु पर मोरचा लगना कहते हैं।
कभी-कभी धातुओं पर मोरचा लगना लाभदायक होता है, क्योंकि इस आवरण के नीचे स्थित धातुओं की और अधिक हानि नहीं हो सकती है। दूसरे शब्दों में, मोरचा धातुओं के रक्षक का कार्य करता है। ऐलुमिनियम को वायु में खुला छोड़ देने पर उसकी सतह पर ऐलुमिनियम ऑक्साइड की एक पतली परत का आवरण उत्पन्न हो जाता है। यह रक्षक परत अपने नीचे स्थित धातु को और अधिक क्षति होने से रोकती है। अत: ऐलुमिनियम धातु से बनी वस्तुएँ संक्षारित नहीं होती हैं। आयरन के संक्षारण के कारण उससे बनी वस्तुएँ धीरे-धीरे जंग लगने के कारण खराब होती जाती हैं।
The surfaces of many metals are affected by air and water, like when iron is left exposed to humid air for a long time, a brown scaly substance forms on its surface. This is called rust. Rust is hydrated iron(III) oxide (Fe2O3.xH2O). Similarly, when copper is left exposed to humid air, a cover of green colored basic copper carbonate forms on its surface. Therefore, when a metal surface is affected by water, air or any other substance, it is called corrosion on the metal.
Sometimes it is beneficial to have a coating on the metals, because the metals located under this coating cannot suffer any further damage. In other words, Morcha acts as a protector of metals. When aluminum is left exposed to air, a thin layer of aluminum oxide forms on its surface. This protective layer prevents further damage to the metal beneath it. Therefore, objects made of aluminum metal do not corrode. Due to corrosion of iron, the items made of it gradually get spoiled due to rusting.
