महान छात्रों, अब बोर्ड परीक्षा में बहुत सारे प्रश्नों को पूछने का क्रम बदल गया है. इसलिये हम आपके के लिए लेकर आये है. “अनेक शब्दों ( वाक्यांश) के लिए एक शब्द” से सम्बंधित पचास संभावित प्रश्नों को जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. जो आपकी सफलता के लिए मददगार हो सकते हैं. नीचे बटन का प्रयोग करे और पढ़ना शुरू करें.
Great students, now the order of asking a lot of questions in the board exam has changed. That’s why we have brought for you fifty possible questions related to “one word for many words (phrase)” which can prove very useful for you. Which can be helpful for your success. Use the button below and start reading.
HI ! START NOW
#1. जिसे लज्जा न हो
#2. तत्काल कविता करने वाला
#3. जो गलत कार्य के लिए हट करे
#4. जिसकी कोई सीमा न हो
#5. जिसकी कोई उपमा न हो-
#6. जो पत्र ले जाता हो
#7. वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो
#8. परम्परा से चली आई हुई उक्ति
#9. जो सामने न हो
#10. जो सब कुछ जानता है-
#11. जहाँ कोई मनुष्य न रहता हो
#12. सौ वर्ष का समय-
#13. जो कम बाते करता हो-
#14. जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो
#15. पानी में डूबकर चलनेवाली नाव
#16. जनता द्वारा संचालित शासन
#17. रात्रि में विचरण करने वाला
#18. पीने की इच्छा रखने वाला –
#19. जिसके भीतर हवा का तापमान सम स्थिति में रखा गया हो
#20. पीछे चलने वाला
#21. स्वयं उत्पन्न होने वाला
#22. वन में रहने वाला
#23. जो भूखा हो
#24. जिसकी गणना ना की जा सके
#25. जिसकी इच्छायें बहुत ऊची हो
#26. जो जीता न जा सके
#27. आगे की बात पहले ही सोचनेवाला
#28. जिसका ज्ञान कम हो
#29. समान आयुवाला
#30. जो बहुत कुछ जानता हो
#31. जो आँखों के सामने हो
#32. जो वन्दना करने योग्य हो |
#33. आशा से अधिक
#34. जो कभी जन्म नही ले
#35. जो लोगों में प्रिय हो
#36. जिसे क्षमा किया जा सके
#37. पन्द्रहवें दिनवाला
#38. जो ईश्वर में विस्वास करता है
#39. जो सदा से चला आ रहा है
#40. सत्य में जिसका द्रढ़ विश्वास हो
#41. जिसे कहा न जा सके
#42. किये गये उपकार को न मानने वाला
#43. जंगल की अग्नि
#44. जो पहले कभी न हुआ हो
#45. जो किये गये उपकार को मानता है
#46. मोक्ष की इच्छा रखनेवाला
#47. अभी-अभी स्नानं किया हुआ
#48. जानने की इच्छा रखने वाला
#49. अनुकरण करने योग्य
#50. अण्डे से जन्म लेने वाला
Previous
Finish



