जैव विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity and Conservation)

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न (Detailed Answer Questions)

प्रश्न 1. जैव-विविधता के संरक्षण की आवश्यकता का वर्णन कीजिए।
Describe the need for conservation of biodiversity.
(अथवा) वन्यजीव संरक्षण क्यों आवश्यक है? इस विषय में सरकार क्या कदम उठा रही है?
(or) Why is wildlife conservation necessary? What steps is the government taking in this matter?
उत्तर- मानव जीवन के लिए वन्य जीवधारियों (पादप एवं जन्तु) का आर्थिक महत्त्व है । अत: वन्य जीवन संरक्षण की आवश्यकता है।
(क) वन संरक्षण का महत्त्व – प्रकृति से मानव को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं—
(i) पर्यावरण संरक्षण- वन पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है! वृक्ष मृदा अपरदन (जल एवं वायु अपरदन) को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षों की पत्तियों, फल, फूल के सड़ने से ह्यूमस (humus) बनती है जो मृदा की उर्वरता को बढ़ाती है। वृक्ष जलचक्र को बनाये रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बाढ़ और सूखे से बचाते हैं। वन्य प्राणी भोजन एवं सुरक्षा के लिए वृक्षों पर निर्भर रहते हैं।
(ii) मानव के लिए पादपों का महत्त्व – वनों से हमें ईंधन, इमारती लकड़ी, विविध उपयोगों के लिए बाँस एवं बेंत, कागज तथा भोजन के रूप में कन्द, मूल तथा फल आदि प्राप्त होते हैं। आदिवासी अपने भोजन के लिए वन्य उत्पादों पर ही निर्भर रहते हैं।
वनों से वाष्पशील तेल, सुगन्ध (इत्र आदि), कपूर, रेजिन, तारपीन का तेल, टैनिन, औषधियाँ, मसाले, रुद्राक्ष, शिकाकाई, रीठा आदि प्राप्त होते हैं। वन्य उत्पाद के रूप में शहद, लाख, मोम, रेशम भी प्राप्त होती हैं । काष्ठीय तनों एवं जड़ों से चारकोल आदि प्राप्त होता है।
अनेक उद्योग वन्य उत्पादों पर निर्भर हैं जैसे- चाय, कॉफी, कोको, रेशम, वस्त्र बनाने के लिए रेशे, बीड़ी एवं सिगरेट उद्योग, कागज उद्योग, कपड़ा उद्योग, जूट उद्योग, विभिन्न रसायनों के उत्पादन में वन्य उत्पादों का प्रयोग किया जाता है। व मनुष्य को अपनी मौलिक आवश्यकताओं के लिए वन्य उत्पादों पर निर्भर रहना पड़ता है।
(iii) प्राकृतिक चक्र – वन्य पादपों के आर्थिक महत्त्व के साथ ही साथ, वन्य पादप समुदाय, खाद्य श्रृंखला एवं पारितन्त्र को न सन्तुलित बनाये रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(iv) जीन बैंक — संकरण योग्य वन्य पादप जिन प्राकृतिक स्थानों में सुरक्षित रहते हैं उन्हें जीन बैंक कहते हैं। विभिन्न पादप प्रजातियों के बीच संकरण कराकर रोग-प्रतिरोधी, कीट- प्रतिरोधी एवं अधिक उत्पादन करने वाली प्रजातियाँ विकसित की जाती हैं।
(v) जैव-विविधता संरक्षण-अनेक पादपों का मनुष्य तथा प्राणियों के लिए महत्त्व अज्ञात है। इसकी जानकारी हेतु और आने वाली पीढ़ी के लिए इस जैव-विविधता को सुरक्षित रखने के दृष्टि से संरक्षण आवश्यक है जिससे पादप प्रजातियों का मानव – हित में सदुपयोग किया जा सके।
(ख) वन्य प्राणी संरक्षण का महत्त्व – (i) पर्यावरण को सन्तुलित बनाये रखने के लिए उत्पादक (पादप) तथा उपभोक्ता (जन्तु) के मध्य सन्तुलन बना रहना आवश्यक है, अन्यथा पारितन्त्र को हानि होती है।
(ii) वन्य प्राणियों पर मानव अनेक अनुसन्धान करता है। विभिन्न औषधियों, टीकों के प्रभाव का अध्ययन वन्य प्राणियों पर करने के पश्चात ही उनका उपयोग मानव चिकित्सा में किया जाता है।
(iii) वन्य प्राणियों का एस्थेटिक (asthetic) महत्त्व है। इनके क्रियाकलाप हमारे लिए मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ मानसिक शान्ति भी प्रदान करते हैं।
(iv) जलीय उत्पादों के रूप में मछलियों, झींगा, केंकड़ा आदि भोजन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। वन्य प्राणियों से हमें भोजन, वस्त्रों के लिए पशुजन्य रेशे (ऊन), चमड़ा आदि भी प्राप्त होते हैं। अनेक प्राणियों का औषधीय महत्त्व है, जैसे- बाघ की अस्थियाँ, गेंडे का सींग, कस्तूरी मृग से प्राप्त कस्तूरी आदि ।
(v) वन्यजीवों को जीन बैंक के रूप में सुरक्षित रखा जाता है जिससे भविष्य में इनका उपयोग किया जा सके और प्रजाति का अस्तित्व बना रहे। राष्ट्रीय उद्यान, जन्तु बिहार के माध्यम से वन्य प्राणियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
वन्यजीव संरक्षण हेतु वैधानिक उपाय- (i) वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु संविधान में विशेष व्यवस्था की गयी है। वन्य प्राणियों का शिकार करना कानूनी अपराध है।
(ii) संकटग्रस्त वन्यजीवों की खाल, सींग, दाँत, अस्थियों आदि एवं इनसे निर्मित वस्तुओं का निर्यात एवं व्यापार गैर-कानूनी है।
(iii) वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु प्रति वर्ष 1 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक वन्य जीवन सप्ताह मनाया जाता है।
(iv) संविधान के 42वें संशोधन द्वारा वन्य प्राणियों एवं वनों को समवर्ती सूची में शामिल किया गया है। इसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार राष्ट्रीय महत्त्व के अभयारण्य, पशु विहार का अधिग्रहण कर सकती है। सरकार को बायोस्फीयर रिजर्व स्थापित करने का अधिकार प्रदान किया गया है।
(v) केन्द्र सरकार की अनुमति के बिना जंगलों को किसी भी कार्य के लिए नष्ट किया जाना वर्जित है।
(vi) पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस माना जाता है।
Wild animals (plants and animals) have economic importance for human life. Therefore, wildlife conservation Needed.
(a) Importance of forest conservation – Man gets the following benefits from nature:
(i) Environmental protection- Forests play an important role in keeping the environment clean. We get life air and oxygen from trees. Trees play an important role in preventing soil erosion (water and wind erosion). Humus is formed by the rotting of leaves, fruits and flowers of trees which increases the fertility of the soil. Trees also play an important role in maintaining the water cycle. These protect from floods and drought. Wild animals depend on trees for food and protection.
(ii) Importance of plants for humans – From forests we get fuel, timber, bamboo and cane for various uses, paper and tubers, roots and fruits etc. as food. Tribal people depend on forest products for their food.
Volatile oils, fragrances (perfumes etc.), camphor, resins, turpentine oil, tannins, medicines, spices, Rudraksh, Shikakai, Reetha etc. are obtained from forests. Honey, lac, wax and silk are also available as forest products. Charcoal etc. is obtained from woody stems and roots.
Many industries are dependent on forest products like tea, coffee, cocoa, silk, fibers for making clothes, beedi and cigarette industry, paper industry, textile industry, jute industry, forest products are used in the production of various chemicals. And man has to depend on forest products for his basic needs.
(iii) Natural cycle – Along with the economic importance of wild plants, wild plant communities also play an important role in maintaining the food chain and ecosystem from imbalance.
(iv) Gene Bank – The natural places where hybridizable wild plants are preserved are called gene banks. By hybridizing between different plant species, disease-resistant, insect-resistant and high-yielding species are developed.
(v) Bio-diversity conservation – The importance of many plants for humans and animals is unknown. For this information and to protect this biodiversity for the coming generations, conservation is necessary so that plant species can be properly utilized for the benefit of humans.
(b) Importance of wildlife conservation – (i) To keep the environment balanced, it is necessary to maintain a balance between producers (plants) and consumers (animals), otherwise the ecosystem is harmed.
(ii) Humans do many research on wild animals. Only after studying the effect of various medicines and vaccines on wild animals, they are used in human medicine.

(iii) Wild animals have aesthetic importance. Their activities are not only a means of entertainment for us but also provide mental peace.
(iv) As aquatic products, fishes, prawns, crabs etc. are used as food. We also get animal fibers (wool), leather etc. from wild animals for food, clothes. Many animals have medicinal importance, like bones of tiger, horn of rhinoceros, musk obtained from musk deer etc.
(v) Wildlife is preserved as a gene bank so that it can be used in future and the species can continue to exist. Conservation of wild animals is being provided through the National Park, Jantu Bihar.
Legal measures for wildlife conservation – (i) Special provisions have been made in the Constitution for the protection of wild animals. Hunting wild animals is a legal offence.
(ii) Export and trade of skin, horns, teeth, bones etc. of endangered wildlife and the products made from them is illegal.
(iii) Wildlife Week is celebrated every year from 1 October to 8 October for the protection of wildlife.
(iv) By the 42nd amendment of the Constitution, wild animals and forests have been included in the concurrent list. Under this, the Central Government can acquire sanctuaries and animal sanctuaries of national importance. The government has been empowered to establish biosphere reserves.
(v) It is prohibited to destroy forests for any work without the permission of the Central Government.
(vi) Every year June 5 is considered as World Environment Day for environmental protection.

प्रश्न 2. जैविक विविधता की क्षति के कारणों पर प्रकाश डालिए।
Throw light on the reasons for loss of biological diversity.
(अथवा ) ” जैविक विविधता पर खतरे” पर विस्तृत टिप्पणी कीजिए ।
(or) Comment in detail on “Threats to biological diversity”.
उत्तर – मनुष्य को जीवित रहने के लिए स्वच्छ, समृद्ध जैव-विविधता युक्त पारितन्त्र की आवश्यकता है। विभिन्न जीव जातियों के विलुप्त होने से पारितन्त्र प्रभावित हो रहा है।, इसका प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रभाव मानव पर भी पड़ता है। मनुष्य के क्रियाकलापों के कारण जातियों के विलोपन की प्रक्रिया तीव्र हो गयी है। इसके निम्नलिखित मुख्य कारण हैं-
(i) मानव जनसंख्या में वृद्धि – मानव की बढ़ती हुई जनसंख्या की आवश्यकता की पूर्ति हेतु (आवास, कृषि, उद्योग आदि) वनों का विनाश हो रहा है। सड़क बनाने, रेलमार्ग बिछाने, हवाई अड्डे आदि बनाने के लिए वनों, वृक्षों, कृषियोग्य भूमि आदि को नष्ट किया जा रहा है। लकड़ी का विभिन्न उद्योगों में प्रयोग हो रहा है। वनों के विनाश का सीधा प्रभाव वन्य प्राणियों पर पड़ रहा है। उनके आवासीय क्षेत्रों में हो रही कमी के कारण उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ता जा रहा है।
(ii)अतिदोहन -भोजन के लिए मांस प्राप्त करने हेतु एवं विविध उपयोगों और आनन्द-प्राप्ति के लिए वन्य प्राणियों का शिकार किये जाने के कारण अनेक प्रजातियाँ तेजी से विलुप्त हो रही हैं।
(iii) प्रदूषण- औद्योगिक अपशिष्टों, उर्वरकों, कीटनाशक एवं खरपतवारनाशकों के कारण प्रदूषित जल के उपयोग से वन्य जलीय जीव नष्ट हो रहे हैं।
(iv) आवास अवक्षय- विभिन्न कारणों से वन्यजीवों के आवासीय क्षेत्रों के सीमित होने के कारण, औद्योगिक एवं स्वचालित वाहनों के शोर के कारण वन्यजीव विलप्त हो रहे हैं।
(v) सहविलुप्तता- जब एक जाति विलुप्त होती है तो उस पर आश्रित अन्य पादप या जन्तु प्रजाति भी विलुप्त होने लगती हैं।
(vi) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण – बाह्य प्रजातियों को किसी उद्देश्य से किसी क्षेत्र विशेष में लाये जाने से स्थानीय प्रजातियाँ प्रभावित होने लगती हैं।
(vii) विलुप्ति के अन्य कारण – प्राकृतिक आपदाएँ, जैसे बाढ़, सूखा, भूकम्प, संक्रामक रोगों का अतिक्रमण, जंगलों का अत्यधिक कटाव, बाँध निर्माण, सड़क और रेल लाइन निर्माण, पशुओं का अतिचारण आदि के कारण भी जातियाँ विलुप्त होने लगती हैं।
Humans need a clean, rich bio-diversity ecosystem to survive. The ecosystem is being affected due to the extinction of various animal species. Its direct and indirect impact also falls on humans. Due to human activities the process of extinction of species has intensified. Following are the main reasons for this-

(i) Increase in human population – To meet the needs of increasing human population (housing, agriculture, industry etc.) forests are being destroyed. Forests, trees, cultivable land etc. are being destroyed to build roads, lay railways, airports etc. Wood is being used in various industries. Destruction of forests has a direct impact on wild animals. Due to reduction in their residential areas, the threat to their security is increasing.
(ii) Overexploitation – Due to hunting of wild animals to get meat for food and for various uses and pleasure, many species are becoming extinct rapidly.
(iii) Pollution – Wild aquatic animals are being destroyed due to the use of polluted water due to industrial wastes, fertilizers, pesticides and herbicides.
(iv) Habitat degradation – Due to limited habitations of wildlife due to various reasons, wildlife are becoming extinct due to noise from industrial and automated vehicles.
(v) Co-extinction – When a species becomes extinct, other plant or animal species dependent on it also start becoming extinct.
(vi) Invasion of foreign species – Local species start getting affected when foreign species are brought into a particular area for some purpose.
(vii) Other causes of extinction – Species also start becoming extinct due to natural disasters, such as floods, droughts, earthquakes, invasion of infectious diseases, excessive deforestation, construction of dams, construction of roads and railway lines, overgrazing of animals etc.