कामयाब होने के लिए मन्डराते गिर्दों से बचो !(Avoid the hovering circles to succeed!)

eknazar-Institute Good

आज के टाइम में साँस लेना भी मुश्किल हो गया है , प्रदूषण की वजह से नहीं बल्कि शोषण की वजह से , कुछ ऐसे कामयाब लोग होते है जो किसी को कामयाब होता देख कुचल जाते है,ये ऐसे कामयाब लोग होते हैं जो कमेन्ट बाजी,नखरे बाजी और छिनरे बाजी जैसी विशाल शक्तियों से लबरेज़ होते है चेहरे की दिखावट ऐसी जैसे मासूमियत भरे ड्रामे का प्रोग्राम हो , और इनका शिकार होते है मजबूर,मासूम और ग़ुरबत में पैदा होने वाला हर वो इन्सान जो इनकी चालो को समझ नहीं पाता ,पहले पहले सफलता का दानव मूर्ख बनाने का पोषण देता है, फिर कुछ अरसे बाद ये शोषण का तड़का देना शुरू कर देता है , और ये तब तक गिर्द की तरह आपके आस पास मन्डराते रहेगे जब तक आप पूरी तरह से कुपोषण जैसी बीमारी से ग्रसित न हो जाये ये चैन से नहीं बैठते .

लेकिन मैं ऐसा कामयाब इन्सान आपको बिलकुल नहीं देखना चाहूँगा , हमेशा याद रखो सफल वह है जो जीत के लिए खेले, दूसरों की गलतियों से सीखे, जितना पाए उससे ज्यादा दे , हमेशा दूर की सोचे , अपनी ताकत को परखे और अपना निर्णय ले , अपनी ईमानदारी के साथ समझौता न करे , अपनी कामयाबी को अल्लाह की नेमत माने, तभी कामयाबी के लम्हें हमें अहंकार की धारा में कैद होने से बचा पाएंगे.

अगर इस दुनिया का हर एक इन्सान आपसे ये कहे जो आप काम करना चाहते हो वो काम आप कर ही नहीं सकते तो क्या आप उस काम को करना चाहोगे “शायद नहीं” लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो तूफानों से लड़कर आगे बढ़ जाते हैं . अवरोध और विरोध के आगे जो घुटने टेकता है उसके जीवन में कभी सफलता का सूरज नहीं निकलता है छोटे छोटे प्रयास बड़ी बड़ी सफलता के द्वार को उघाड़ते हैं , सफलता का कभो कोई शॉट कट नहीं होता, शॉट कट से मिली सफलता लम्हे भर की होती है .

कहते है किस्मत से आप एक अच्छे घर में पैदा हो सकते हैं , किस्मत से आप पैसा कमा सकते हो , लेकिन इस दुनिया की एक ऐसी चीज़ है जो आप किस्मत से नहीं कमा सकते और वो है साहस यानी हिम्मत , ये हर एक इन्सान के अन्दर होती है जो उसे ढूंढनी पड़ती है . ये हिम्मत आपके अन्दर भी है फिर डर किस बात का , बुलंद करिए अपना ज़ज्बा , लग जाइये अपने मकसद पर , दिखा दो कामयाब इंसान किसे कहते है . सूरज रोज़ अस्त होकर फिर उदय होता है . फूल शाम को मुझाकर फिर अगली सुबह खिल उठते हैं वैसे ही मनुष्य को विफलता के बाद सफलता के स्वागत की तैयारी के लिए प्रयासशील होना चाहिए . Written by Jaan Nisar Akhtar

In today’s time it has become difficult to breathe, not because of pollution but because of exploitation, there are some successful people who are crushed to see someone succeed, they are such successful people who comment, tantrums and snatching They are full of huge powers, the appearance of the face is like a program of innocence full of drama, and their victims are forced, innocent and every person born in poverty, who does not understand their tricks, first first The demon of success feeds on fooling, then after some time it starts giving the temper of exploitation, and it will keep circling around you like a nugget until you are completely afflicted with a disease like malnutrition They do not sit peacefully.

But I would not like to see you such a successful person, always remember that successful is the one who plays to win, learn from the mistakes of others, give more than you get, always think far, test your strength and take your decision, take your own Do not compromise with honesty, consider your success as the blessings of Allah, then only the moments of success will save us from being imprisoned in the stream of arrogance.

If every person in this world tells you that you cannot do the work that you want to do, then would you like to do that work “probably not” but there are some people who fight the storms and move forward. The sun of success never rises in the life of the one who kneels in front of obstacles and opposition, small efforts open the door to big success, there is never a shot cut of success, the success achieved by a shot cut is only for a moment. .

It is said that by luck you can be born in a good house, by luck you can earn money, but there is one such thing in this world which you cannot earn by luck and that is courage, it is inside every human being. is what he has to find. This courage is in you too, then what is the fear of, raise your spirit, set your goal, show what a successful person is called. The sun sets everyday and rises again. Flowers bloom after me in the evening and then the next morning, in the same way a person should be diligent to prepare to welcome success after failure.
Written by Jaan Nisar Akhtar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *