 
															हमारे देश को आजाद हुए कई वर्ष हो चुके हैं . परन्तु हमारे देश में गुलामी का ताज पहने कई लोग नज़र आते हैं.कोई किसी धनवान का गुलाम , कोई किसी नेता का गुलाम ,कोई औरत का गुलाम , कोई बनिए का गुलाम, ऐसी कई प्रकार की श्रेणियां हैं. मैंने अक्सर देखा है , जिस तरह फसल उगाने के लिए बीज डाला जाता है. ठीक वैसे ही गुलाम बनाने के लिए लोभ का बीज डाला जाता है.और फिर धीरे धीरे उसकी तारीफ के पुल बांधकर अंकुरित किया जाता है. तब जाकर तैयार होता है एक विशेष गुलाम .
बाकी की कहानी हम सब जानते है की गुलाम की औकात कितनी होती है. जिस व्यक्ति पर धन का लोभ छा गया , उसने अपनी ज़िन्दगी के खलिहान को हवा में उड़ा दिया . मनुष्य बुढा हो जाता है परन्तु लोभ कभी बुढा नहीं होता .लालच का कोई अंत नहीं है. ज़रूरतें पूरी की जा सकती हैं , किन्तु लालच नहीं . लोभ हमारी आत्मा को जकड़ लेता है , वह हमारे रिश्तों को तोड़ देता है. और फिर ये लोभ उच्चतम श्रेणी का गुलाम बना देता है . गुलामी इन्सान की ताक़त ख़त्म कर देती है .गुलाम और गुलामी से नफरत करना सीख लो . नहीं तो भविष्यकाल तक वसीयत में गुलामी लिख जाएगी. याद रखो जो तर्क की सुने ही नहीं वह कट्टर है , जो तर्क कर ही न सके वह मूर्ख है , और जो तर्क करने का साहस ही न कर सके , वह गुलाम है. Written by Jaan Nisar Akhtar
English Version
Our country has been many years liberated. But in our country many people are seen wearing the crown of slavery. There are many categories of slaves, some slaves of any wealthy, slave of any leader, slave of any woman, slave of somebody. I have often seen, the way seeds are planted for growing crops. To make a slave, the seed of greed is inserted. And then gradually it is sprouting a bridge of praise. Then comes a special slave.
The rest of the story, we all know, how much the bondage of slaves is.The person who got the greed of money, he blew the barn of his life in the air. Man gets strained, but greed never gets old. There is no end to the greed. Needs can be fulfilled, but not greed. Covetousness grips our soul, it breaks our relationships. And then this lust becomes the slave of the highest class. Slavery ends the power of the human being. Learn to hate guilt and slavery. Otherwise it will write slavery in the will till the future. Remember, the one who does not listen to the argument is strict, which can not argue, is a fool, and who can not dare to argue, is a slave.
