रोशनी या चाशनी(Light or Syrup)

roshni aur chashni eknazar

हिन्दी वर्शन

Written by Jaan Nisar Akhtar
ज़िन्दगी की शुरुआत में कोई बुरा नहीं होता.बड़ा रुतबा हासिल करने के लिए हम आज कुछ भी करने को तैयार है . हम आज नायाब पर्सन है कि किसी के बर्तन, ये फ़र्क समझना सबके वश में नहीं है. एक वक़्त था जब लोग अन्धकार की ग़ुलामी में जकड़े हुए थे. उस अन्धकार की दुनियाँ में किसी ने सूर्य का प्रकाश नहीं देखा था. पर तब भी उम्मीद की रोशनी उनके दिलों में कायम थी. वो ग़ुलाम थे, पर हौसलों कि किरण ने कभी उन्हें झुकने नहीं दिया. हममें से काफी लोग आज ग़ुलामी पर रिसर्च कर रहे हैं .हम अब ग़ुलाम तो नहीं हैं. लेकिन लटकने ग़ुलामी एक नई प्रजाति जन्म ले चुकी है, जो बड़ी ख़तरनाक है. जो किसी के भी जीवन की धज्जियाँ उड़ा सकती है.
लटकनो को आप बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं . इनका अपना कोई बजूद नहीं होता. हर लम्हा बुराई की ही प्रसंशा करते रहते है. सच्चे और अच्छे लोगों पर ये अपनी नज़रों को गड़ाये रखते है . किसी ग़रीब को कामयाबी मिलने पर , इनके पेट में गड़गड़ाहट होने लगती है . जो ज़ुबान की कड़वाहट से अगैरा बगैरा बात बनाकर बाहर निकलती है. किसी विवाह समारोह के टेन्ट या गेस्टहाउस में ये लम्बी लम्बी ढींगे मारते और सीधेपन का मज़ाक उड़ाते दिख जायेंगे. लटकने अपने मालिक की धड़कने होती हैं .जैसे क्लासरूम में एक छात्र अपनी रोज़ की हाज़री के लिए यस सर, कह रहा हो. लटकने ग़ुलामी जो प्रजाति है वो कभी हमारी तरह ही हुआ करती थी. सीधी सादी,सच्ची और हमदर्द. पर ग़लत तरीके से बड़ा रुतबा पाने के लिए इन्होने सब्र का प्याला तोड़ दिया. और अन्धकार की चाशनी को चख़ लिया. लालची रणनीतकारों ने और शैतानियत के लुटेरों ने इनको फीकी व झूठी चाशनी में डुबो दिया.
हम सब ने मौत के कई रूप देखे हैं. लेकिन फिर भी हमको लगता है कि हमारी खुशियाँ कभी कम नहीं होगी. हमारी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा डर है कि हम ही सही है और हमे ही सब पता है. आपको जानना चाहिए कि पानी में नाव क्यूँ तैरती है. और पत्थर नीचे क्यूँ धस जाता है.क्यूंकि पत्थर वस गिरना जानता है . उसे सिर्फ गहरे पानी का अन्धकार दिखता है.घोर अँधेरा नाव को भी महसूस होता है. जो हर पल कोशिश कर रहा होता है . उसे नीचे खीचने की. पर नाव की एक खाशियत होती है . उसे गहराई का अँधेरा आसमान का उजाला दिखता है. वो रोशनी उसकी हमसफ़र बन जाती है. वो रोशनी उसे बड़े खूबसूरत नज़ारे और सच्चाई के सपने दिखाती है. जहाँ अँधेरा नहीं पहुँच सकता. हमारी ज़िन्दगी एक फिल्म की तरह है जो शुरू होती है और ख़त्म भी. कुछ लोगो की फिल्म संघर्ष से भरी होती है . जिससे हम सबको कुछ बेहतर प्रेणना मिलती है . लेकिन कुछ नरों की फ़िल्म में कोई ट्विस्ट नहीं होता. वो झूठ का अँधेरा फैलाकर, वो मासूमियत भरे लोगों को गुमराह व मजबूर करके, चमकदार पोस्टर बनाकर फांसने की पूरी कोशिश करते हैं.
हमको फ्री के रसगुल्ले और चाशनी अगर कोई दे रहा है तो पहले ये जाँच लेना चाहिए कि इसमें कहीं ज़हर तो नहीं है. हमको सबसे खास सच आसान ही लगता है . कभी कभी लहरों की चमक और आसमान की रोशनी बिल्कुल एक सी लगती है. कह नहीं सकते कि कौन सी रोशनी सही है और कौन सी ग़लत.हमारे जीवन के सफ़र में ऐसी परिस्थितियाँ भी आ जाती है .जहाँ हमारे लिए सारे रास्ते बन्द हो जाते है .सिवाय एक के और वो होता है अन्धकार का रास्ता. ज़्यादातर लोगों का सफ़र इस अन्धकार में ही समाप्त हो जाता है. पर कुछ लोग ईमान की ताक़त रखने वाले अँधेरे से लड़ते हुये, रोशनी की तरफ चले जाते है. कभी कभी हम अँधेरे को छुए बिना, रोशनी की ओर नहीं जा सकते. जो लोग रोशनी की ओर चले जाते हैं. वही लोग ऐसी ज़िन्दगी जीते है जो अनलिमिटेड खुशियों और सुकून से भरी होती है. आप किसी के दिल की धड़कन बनिये. लटकन तो कभी भी टपक सकती हैं .लटकन शब्द को समझने की कोशिश करें कुछ मर्यादा के लिहाज़ से खुलकर नहीं कहा जा सकता .पर इतना ज़रूर याद रखना किसी की लटकन बन्ने का मतलब है अपने सपनों और अपने बच्चों के फ्यूचर को स्वाहा करना है . इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अपनी सोच को हमेशा आगे रखे.

English Version

Written by Jaan Nisar Akhtar
No one is bad in the beginning of life. Today we are ready to do anything to achieve a high status. Today we are unique persons, it is not in everyone’s power to understand the difference between being someone’s utensils. There was a time when people were trapped in the slavery of darkness. In that dark world, no one had seen the light of the sun. But even then the light of hope remained in their hearts. They were slaves, but the ray of courage never let them bow down. Many of us are doing research on slavery today. We are not slaves now. But a new species of slavery has been born, which is very dangerous. Which can destroy anyone’s life.
You can easily identify the loose ones. They do not have any existence of their own. They keep praising evil all the time. They keep their eyes fixed on the truthful and good people. When a poor person gets success, their stomachs start rumbling. Which comes out by making up such things due to the bitterness of their tongue. In the tent of a wedding ceremony or guest house, they will be seen boasting and making fun of simplicity. They are the heartbeats of their master. Like a student in the classroom saying yes sir for his daily attendance. The species of slavery used to be like us once. Simple, honest and sympathetic. But to get a big status through wrong means, they broke the cup of patience. And tasted the syrup of darkness. Greedy strategists and robbers of evilness dipped them in pale and false syrup.
We all have seen many forms of death. But still we feel that our happiness will never decrease. The biggest fear of our life is that we are right and we know everything. You should know why a boat floats in water and why a stone sinks. Because a stone only knows how to fall. It only sees the darkness of deep water. The boat also feels the intense darkness which is trying every moment to pull it down. But the boat has a specialty. It sees the darkness of the depths as the light of the sky. That light becomes its companion. That light shows it beautiful views and dreams of truth where darkness cannot reach. Our life is like a movie which starts and ends. Some people’s movie is full of struggle which gives us all some better inspiration. But some men’s movie has no twist. They spread the darkness of lies, they mislead and compel innocent people, they try their best to trap them by making shiny posters.
If someone is giving us free rasgullas and syrup, we should first check whether it contains poison or not. The most important truth seems easy to us. Sometimes the shine of the waves and the light of the sky look exactly the same. We cannot say which light is right and which is wrong. Such situations also come in our journey of life where all the paths are closed for us. Except one and that is the path of darkness. The journey of most people ends in this darkness. But some people with the power of faith fight the darkness and move towards the light. Sometimes we cannot go towards the light without touching the darkness. Those who move towards the light, they live such a life which is full of unlimited happiness and peace. You become the heartbeat of someone. The pendant can fall anytime. Try to understand the word pendant, some things cannot be said openly due to decorum. But remember this much that becoming someone’s pendant means sacrificing your dreams and your children’s future. So always keep your thinking in mind before taking any decision.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp
Email
X
Telegram
Pinterest
Reddit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *