
HINDI VERSION
Written by Jaan Nisar Akhtar
आज के हाईटेक ज़माने में बहुत कुछ बदल चुका है , ये दुनिया पूरी तरह से टूट चुकी है . मनुष्य अपना सब्र खो चुका है . इन्सान , इन्सान से डरने लगा है . भरोसा अब परोसा जाने लगा है . लोगों ने अपने मतलब के लिए जीना सीख लिया है . सच तो ये है कि कोई भी इन्सान हमेशा एक जैसा नहीं रह सकता सबके मन व इच्छाओं में उतार चढ़ाव आते रहते हैं . परन्तु उन लोगों का क्या जो इश्क़-ओ-आशिक़ी में डूबे हुए हैं . उनमे न उतार दिख रहा न चढ़ाव , बस प्रेम के सागर में गोताखोर बने हुए है .आज के विधार्थी जीवन में प्रेम का सागर और गोताखोर दोनों दिखाई पड़ते हैं . न करियर का फ़र्क पता है न कैरियर का.
प्रेजेंट टाइम में पसन्द भी उसी को किया जाता है . जो बुद्धिमान, जिज्ञासु, शोरगुल करने वाले और सामाजिक होते हैं, पर ये सारी कलाकारी चिम्पांजी में होती हैं . पर पसन्द तो पसन्द ही होती है .इन्सान में भी कुछ इसी तरह कि खूबियाँ होती है पर वो इनसे हटकर होती हैं इंसान बुद्धिमत्ता के साथ साथ अपने आस-पास की दुनिया को समझने का प्रयास करता है. खुशी, दुख, प्यार जैसी भावनाओं को महसूस कर सकता है. चीजों को समझने और नया ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्सुक होता है. सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियम और कानून बनाता है.प्यार करे भी तो किस से करें चिम्पांजी से या फिर इन्सान से समझ में नहीं आ रहा . अन्दर अंडर गारमेन्ट्स हो या न हो पर ऊपर चटक रंग कि या चितकवरी कमीज़ हो ज़माना इसी को तमीज़ कहता है . चिम्पांजी स्टाइल में जीना भी अपने आप में कमाल है . इन्सान सादा लिबास पहन ले तो ज़माना उसे कहता है बड़ा अजीब है . पर घबराओ मत ये अजीब ही अज़ीज़ होते हैं .
आप इसे दीवानापन कहें या पागलपन पर किसी के इश्क़ में पड़ जाना और फिर उसकी याद आना भी अपने आप में एक अलग ही कॉन्सेप्ट है .पर इनके बीच कुछ बन्ने का जोश होशंगाबाद में भी नहीं मिलता . परन्तु इश्क़-ओ-आशिक़ी में ‘याद’ के कई रंग मिल जाते हैं । गुज़रे हुए लम्हों की कसक हो या तल्ख़ी या कोई ख़ुश-गवार लम्हा सब आशिकाना ज़िन्दगी के रंगों को पेश करते हैं । ऐसा लगता हो यादें बिजली कि तरह होती हैं और हमारा दिल इलेक्ट्रान कि तरह यादों कि बिजली को हमारे चहरे पर चमकाता रहता है .. उसकी याद आ रही है , उसकी याद जा रही है , वो तड़पा रही है , वो रुला रही है .ऐसी बातों का पिटारा प्रेमी युगल के पास ढेर सारा होता है जो एक दुसरे बहकाने के लिए काफी हैं . ज़रा ये सोचकर देखो कि अगर किसी इन्सान की मेमोरी को हम मिटा दें तो क्या उसके दिमाग का वज़न ख़त्म हो जायेगा . या ये कहें कि हम अगर किसी पेनड्राइव में बहुत सारा डाटा स्टोर कर ले तो क्या पेनड्राइव भारी हो जाती है , नहीं होती है न. मुझे लगता है कि इन्सान का दिमाग एक बैटरी की तरह काम करता है बन्द या चालू होकर. ठीक यादें भी शायद इसी तरह कि होती है , हो सकता है कि कोई शख्स आपको थोड़ा सा करंट देकर आपका यूज़ कर रहा हो .. शान्ति से सोचकर देखना .
जिस्म की लिमिट होती है. पर चाहत की कोई लिमिट नहीं होती. जिस्म की एक उम्र होती है मौत होती है . लेकिन चाहत कि न उम्र होती है न मौत. हम जिस्म पर कितनी भी खुशबू वाला स्प्रे कर ले पर कुछ समय बाद जिस्म पलट कर बदबू ही देता है अगर हमारा करेक्टर शानदार न हो तो कोई फायदा नहीं होगा.
आज की स्टूडेंट लाइफ़ को समझिये जब पढ़ने की उम्र या वक़्त होता है तब वो अपना ठीक से काम नहीं करते, एग्जाम के टाइम ये इम्पोर्टेन्ट वो इम्पोर्टेन्ट करते नज़र आते है . और जब इम्पोर्टेन्ट एग्जाम में नहीं मिलता तो एग्जाम कॉपी में रुपये रख कर काम चलाते है और इन सबके बीच ज्ञान अज्ञान बन जाता है .ज़िन्दगी में अगर कुछ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट होता है, तो वो है हमारा वक़्त . समय का चक्र चलता है युग आते और जाते हैं . रह जाती हैं यादें जो इतिहास बन जाती हैं इतिहास फिर कहानी बनती हैं और कहानियाँ गुम हो जाती हैं. जब बीता हुआ युग फिर से वापस आता है . कुछ कहानियाँ या प्रेम कहानियाँ एक सी लगती है बस किरदार बदल जाते हैं कोई भी तुमको ऐसी कहानी नहीं सुनायेगा जिसमें वो खुद विलेन हो . ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है पर जब आपका चरित्र चमकदार हो.
आज का ज़माना गुशलखाने जैसा है नंगा करके ही छोड़ता है इससे पंगा मत लिजीये. कोई भी शख्सियत आपके लिए सात समन्दर पार से अपॉर्चुनिटी लेकर नहीं आने वाला है , आपको अपने मौके को खुद तलाश करना होगा . पज़ामा पहना है तो नाडा लगाना सीखिए कब तक दूसरे से नाडा बन्द बाते रहोगे . हम अपनी कहानियों से इतिहास बदलते आये है . जीत के गाने गाते आये है , और अपने से बड़ो का सम्मान करते आये हैं . ऐसा कोई भी ज़िन्दा इन्सान नहीं होगा जो आईने में खुद को देखकर कमियाँ न देखता होगा. हम खुद को अपनी शर्तों से ढालते है इसमें दुनियाँ का कोई दखल नहीं होता . अपनी कमियों से बाहर आकर खुद को देखो . खुद में इतनी खुशबू पैदा करो जो तुम्हारी बदबू मिटा दे . अपने अन्दर के चिम्पांजी को मार दीजिये , इन्सान बनिये. कुछ सीखिए , कुछ सिखाइये ज़िन्दगी को बेहतर बनाइये .
ENGLISH VERSION
A lot has changed in today’s hi-tech era, this world has completely broken down. Man has lost his patience. Man has started fearing man. Trust is now being offered. People have learned to live for their own benefit. The truth is that no man can always remain the same, everyone’s mind and desires keep fluctuating. But what about those people who are drowned in love? Neither ups nor downs are visible in them, they are just divers in the ocean of love. In today’s student life, both the ocean of love and divers are seen. Neither do they know the difference between career and career.
In the present time, only those are liked who are intelligent, curious, noisy and social, but all these skills are found in chimpanzees. But likes are likes. Humans also have some similar qualities but they are different from these. Along with intelligence, human tries to understand the world around him. He can feel emotions like happiness, sadness, love. He is eager to understand things and gain new knowledge. He makes rules and laws to maintain the social order. Even if he loves, then whom should he love, a chimpanzee or a human, I am unable to understand. There may or may not be undergarments inside but on top there should be a bright coloured or checkered shirt, this is what the world calls manners. Living in the chimpanzee style is also amazing in itself. If a human wears simple clothes then the world says that he is very strange. But don’t worry, these strange are dear. You may call it madness or insanity, but falling in love with someone and then missing them is a different concept in itself. But the passion to create something between them is not found even in Hoshangabad. But in love and romance, many colors of ‘memories’ are found. Be it the pain of past moments or bitterness or a happy moment, all present the colors of a lover’s life. It seems that memories are like electricity and our heart, like an electron, keeps flashing the electricity of memories on our face… I am missing him, I am missing him, it is tormenting me, it is making me cry. The lovers have a lot of such things which are enough to mislead each other. Just think, if we erase the memory of a person, will the weight of his brain disappear? Or should we say that if we store a lot of data in a pendrive, does the pendrive become heavy? It doesn’t. I think that a human brain works like a battery, switched on or off. Maybe memories are also like this, it is possible that someone is using you by giving you a little current… think about it calmly.
The body has a limit. But there is no limit to desire. The body has an age and death. But desire has neither age nor death. No matter how much perfume we spray on the body, after some time the body stinks again, if our character is not great then there is no benefit.
Understand today’s student life, when it is the age or time to study, they do not do their work properly, at the time of exams they are seen doing this important thing or that important thing. And when we don’t get an important exam, we manage by keeping money in the exam copy and amidst all this, knowledge becomes ignorance. If there is something most important in life, then it is our time. The cycle of time keeps moving, eras come and go. Memories remain which become history, history again becomes a story and stories get lost. When the past era comes back again. Some stories or love stories seem the same, only the characters change. No one will tell you such a story in which he himself is the villain. Life is very beautiful but only when your character is shining.
Today’s world is like a bathroom, it leaves you only after stripping you, don’t mess with it. No person is going to bring you an opportunity from across the seven seas, you will have to find your chance yourself. If you are wearing pyjamas, then learn to tie a knot, how long will you keep talking to others with a knot tied. We have been changing history with our stories. We have been singing songs of victory, and have been respecting our elders. There is no living person who does not see his shortcomings when he looks at himself in the mirror. We mold ourselves according to our conditions, the world has no interference in this. Come out of your shortcomings and look at yourself. Create such a fragrance in yourself that it removes your bad odor. Kill the chimpanzee inside you, become a human being. Learn something, teach something, make life better.
Written by Jaan Nisar Akhtar