
हिन्दी वर्जन
Written by Jaan Nisar Akhtar
लबों पर दबा दबा तबस्सुम था
या उलझा हुआ ख्याल था
फस गया था मैं जिसमें
वो उसकी मासूमियत का जाल था
बात उन दिनों कि है जब मैं ट्वेल्थ क्लास का एक टीन एज़र भोला भाला दिखने वाला स्टूडेंट्स था . कोचिंग क्लास का वो पहला दिन और उसका मिलना किसी जादू से कम न था. वो नाला जिसको साफ़ करने वाले मेहतर भी बेहतर नहीं समझते थे . जो मेरी कोचिंग क्लास के नज़दीक ही था.मैं नाले के निकट खड़ा, बस उसको घूर नहीं बल्कि देख रहा था. नाले की भजभजाती हुई बदबू अब मेरी तरफ से इश्क़ के इत्र में घुल गई थी. अचानक से उसका मेरे क़रीब से गुज़रना हुआ . उसके पसीने की बदबू मुझे मदहोश कर गई. जिस तरफ वो जा रही थी. उस तरफ़ एक यंग लड़की खड़ी थी. वो उस यंग से बोली “खाला आप यहाँ कैसे ?” तब मैंने सुना वो उसकी खाला थी. अब मेरे दिमाग में खाला और नाला का कॉम्बिनेशन बैठ गया था,क्यूंकि खाला ही वो माला थी जो मुझे मोहब्बत की कली तक पहुंचा सकती थी.और ठीक कुछ अरसे बाद हुआ भी ऐसा ही, खाला ने हम दोनों को उल्फ़त की हथकड़ी पहना दी थी.
वो और मैं प्रेम के पंक्षी बनकर प्यार के आसमां में उड़ने लगे. अब हम दोनों को चील कौओं का भी खौफ़ नहीं रहा था. आधी रात को फोन बजे या मेसिज के टन की आवाज़ आये लगता था उसी का होगा.जिस रोज़ वो कोचिंग क्लास न आये तो मैं अपने दोस्तों को प्यार के किस्से सुना सुना कर बोर करता था. मेरे अन्दर शरीफों वाली कम्प्लीट फिलिंग आ चुकी थी. मोहल्ले में या रिलेटिव में मुझ से कोई भी पूछता “और बेटा ! पढ़ाई कैसी चल रही है ?” मैं सबको बढ़िया ही बताता था क्योंकि मैं अब झूठिस्तान का बादशाह बन चुका था .मैं उसका बाबू और वो मेरी सोना थी. आशिक़ी के जुनून ने मुझे वक़्त का पाबन्द बना दिया था. मेरी कोचिंग क्लास शाम चार बजे थी लेकिन मैं सुबह 7 बजे ही पहुँच जाता था, और नाले के निकट बैठ कर उसका आने का इंतज़ार करता रहता था.कोचिंग क्लास रूम के अन्दर वो कितनी भी बचकानी हरकत करे या बेबकूफी वाली बात मुझे तो मोहब्बत की खुशबू से तर ही लगती थी. हम दोनों को इस प्यार के पौये में सात महीने बीत चुके थे.
बोर्ड एग्जाम अब बिल्कुल ही करीब थे. मेरे दोस्त मस्ती में कहते थे लवर्स बाबू एग्जाम चालू होने वाले है. पता नहीं वो मस्ती थी या मेरा मज़ाक बनाया जा रहा था.कोचिंग क्लास के लास्ट क्लास में ट्यूटर महोदय एग्जाम के लिए गाइडेंस कर रहे थे. “मैंने जो कुछ भी पढ़ाया वो बहुत ही ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट था. यदि फिर भी आपका प्रश्न न फसे तो आप उससे मिलता झुलता बनाकर लिख दीजिये. यदि समस्या फिर भी हल न हो तो आप एग्जाम कॉपी में एक पांच सौ का नोट रखिये. और ज़्यादा अच्छी रैंक के लिए दो पांच सौ के नोट रख दीजिये.”
महोदय जी के लास्ट वाले वाक्यांश पर मैं फोकस करने लगा. उनके जो आख़िरी शब्द थे उसमे मुझे अलादीन का चराग नज़र आया, और मैंने तय कर लिया. एग्जाम के टाइम मैंने एग्जाम कॉपी में रुपयों को वाइट टेप के माध्यम से चिपका दिया.रिजल्ट आने पर मुझे 89.5 % अंक प्राप्त हुए. मैंने मोहल्ले में लड्डुओं की बरसात शुरू कर दी थी.हर तरफ मेरे ही चर्चे थे. अब मेरे रिलेटिव मुझे कभी डॉक्टर बनाते थे , कभी कलेक्टर . और मेरा जो फ्रेंड था उसके तो 61.3 % ही अंक आये थे वो ग़म में था कि मेरे इतने अंक कैसे आये. लेकिन मैंने जब उसका पता किया तो मालूम हुआ वो बहुत रो रही है . क्यूंकि उसके 91.5 % अंक ही आये थे.
उसकी सहेली से पूछा तो उसने बताया मेरे 73% ही आये. और उसने उसके बारे में बताया खिस्याते हुए .उसके तो आने ही थे सबसे अच्छे अंक क्यूंकि उसकी कॉलेज से सेटिंग थी.उसका रोना धोना तो एक ढोंग है ताकि लोग उसे टैलेंटेड समझे. और जब तुम उससे पूछते थे ऐसे वैसे वाले लड़कों के बारे में, ये कौन , वो कौन तो वो तुझे बताती थी कि वो मेरा फ्रेंड है. तुम लड़कों के समझ में नहीं आता कि लड़का,लड़के का फ्रेंड होता है .लड़की,लड़की की फ्रेंड होती है .लड़का और लड़की फ्रेंड नहीं गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होता है. दीवाना, पागल और आवारा वाला जो पौया लेकर मचल रहे होना तो सुनो “ तुम सातवे नम्बर्स के उसके आशिक़ हो , अब जाओ पहले ठीक से पता करो” ये सुनकर मेरा दिल टूटा नहीं था बल्कि बीच से क़तर गया था. मालूम करने पर उसकी सहेली की बात बिल्कुल सही थी.
वक़्त गुज़रता गया, सब कुछ धुंधला सा होता चला गया.एक रोज़ मेरे दोस्त का फ़ोन आया वही दोस्त जो मेरी ख़ुशी पर ग़म में था. उसने बताया कि मैं कलेक्टर बाबू बन गया हूँ और उसकी सहेली सरकारी अफसर बन गई है.और तुम और तुम्हारी वो क्या बने. बात उसकी आई है तो बताना ही पड़ेगा कि वो एक गँवार पैसा वाले से विहा दी गई है और रही बात मेरी तो अगर हम पहले बाबू , सोना या दबा दबा तबस्सुम के चक्कर में न पड़ते तो हम भी कहीं कुछ तो बनते. खैर, अब उसकी यादें , नाला और खाला ही याद है .मैं अपने दोस्त को सारी कहानी कैसे सुनाता कि मैं एक बेरोजगार आशिक़ हूँ. दिन भर बकरियां चराता हूँ और सुबह उनकी लेड़ी साफ़ करता हूँ.सोच रहा हूँ कि गाँव में टिर्री चलाऊँ या फिर किसी शहर में टेम्पुआ. लारी ठीक रहेगी या फेरी या फिर सिलाई आदि
मेरा मकसद किसी काम को बुरा बताना नहीं है , ईमानदारी से पेट के लिए जो भी सही काम किया जाता है . उस सही काम को और उस ईमानदार व्यक्ति को मेरा सलाम है. बात ऐसी है कि लोकल एरिया में जो छोटे मोटे कोचिंग सेण्टर होते है . ख़ासकर टीन्स के लिए को- एजुकेशन (लड़का,लड़की का साथ में पढ़ना) दिन व दिन ख़तरनाक बनता जा रहा है.कम उम्र प्यार का तोता उड़ाना तालिब इल्म में अब आम सा दिखने लगा. दिखावटी माहौल सजाना और खुदको ही उल्लू बनाना है. मुझे लगता है प्यार की निशानी ताजमहल नहीं बल्कि झुनझुनाये मोबाइल होना चाहिए , क्यूंकि इस चीज़ से पढ़ाई पर फोकस कम बल्कि मोहब्बत से सम्पर्क ज़्यादा है. इस कॉन्सेप्ट में खाला तो बस एक करेक्टर के रूप में है जबकि नातेदार के कई अलग अलग रूप है . कौन सा रिलेटिव आपका आपके लिए कितना घातक है . ये आप से बेहतर कोई नहीं जान सकता.
हम सब अच्छे से जानते है कि रुपया पैसा हमारी ज़िन्दगी में बढ़िया रोल प्ले करता है, पर हर जगह रुपया पैसा ही काम नहीं करता बल्कि औदा यानी बड़ा मर्तबा भी कोई चीज़ होती है. अगर आप पढ़ लिखकर इसे पाओगे तो पैसा भी कमाओगे. प्यारे बच्चो ज़िन्दगी में जो हुआ सो हुआ. अब गोल चेहरा और उसकी लटों का पहरा वाला कॉन्सेप्ट अपनी लाइफ से निकाल दीजिये. ज़्यादा टेन्शन की आवश्कता नहीं बल्कि एक्शन लेने की ज़रुरत है.शुरू करिए अपनी सुनहरी ज़िन्दगी एक नया चैप्टर और मुझे दीजिए इजाज़त मिलते है एक नये कॉन्सेप्ट के साथ.
English Version
Was it a smile suppressed on her lips
Or was it a tangled thought
In which I was trapped
It was the web of her innocence
This is about those days when I was a simple looking teenager of 12th class. That first day of coaching class and meeting her was nothing less than magic. That drain which even the sweepers who cleaned it did not consider better. Which was very close to my coaching class. I was standing near the drain, not just staring at it but watching it. The stinking smell of the drain had now dissolved into the perfume of love from my side. Suddenly she passed by me. The smell of her sweat intoxicated me. A young girl was standing on the side where she was going. She said to that young man “Khala how come you are here?” Then I heard that it was her aunt. Now the combination of Khala and Nala was fixed in my mind, because Khala was the garland that could take me to the bud of love. And exactly the same thing happened after some time, Khala had put the handcuffs of love on both of us.
She and I became birds of love and started flying in the sky of love. Now both of us were not afraid of eagles and crows. If the phone rang or the sound of a message tolled at midnight, I thought it must be her. The day she did not come to coaching class, I used to bore my friends by telling them stories of love. I had the complete feeling of a gentleman. Anyone in the neighborhood or relatives would ask me “And son! How are your studies going?” I used to tell everyone that everything was fine because now I had become the king of Jhoothistan. I was her Babu and she was my Sona. The passion of love had made me punctual. My coaching class was at 4 in the evening but I used to reach at 7 in the morning and used to sit near the drain and wait for her to come. No matter how childish or bewakoofi she would act inside the coaching class room, I would always feel the fragrance of love. Seven months had passed in this love between us.
The board exams were very near now. My friends used to say in fun that Lovers Babu, the exams are about to start. I don’t know whether it was fun or I was being made fun of. In the last class of the coaching class, the tutor was guiding for the exam. “Whatever I taught was very important. If you still don’t get the question, then write it down by making a similar answer. If the problem still doesn’t get solved, then keep a five hundred rupee note in the exam copy. And for a better rank, keep two five hundred rupee notes.”
I started focusing on the last sentence of sir ji. I saw Aladdin’s lamp in his last words, and I decided. During the exam, I pasted the money in the exam copy through white tape. When the result came, I got 89.5% marks. I started showering laddus in the neighborhood. There was talk about me everywhere. Now my relatives used to make me a doctor, sometimes a collector. And my friend who had got only 61.3% marks was sad that how did I get such low marks. But when I inquired about her, I came to know that she was crying a lot. Because she had got only 91.5% marks.
When I asked her friend, she told me that she had scored only 73%. And she told me about her while laughing. She was bound to get the best marks because she had connections in the college. Her crying and whining is just a pretense so that people think she is talented. And when you used to ask her about such and such boys, who is this, who is that, she used to tell you that he is my friend. You boys don’t understand that a boy is a friend of a boy. A girl is a friend of a girl. A boy and a girl are not friends but girlfriend or boyfriend. If you are deewana, pagal and vagabond and are impatient with the pot, then listen “You are her seventh rank lover, now go and find out properly first” Hearing this, my heart was not broken but it was torn in half. On finding out, what her friend said was absolutely correct.
Time passed by, everything started becoming blurry. One day I got a call from my friend, the same friend who was sad at my happiness. She told me that I have become a collector and her friend has become a government officer. And what have you and she become? Since we are talking about her, I have to tell her that she is married to a rich illiterate and as for me, if I had not fallen for Babu, Sona or Daba Daba Tabassum, I would have also become something. Well, now I only remember her memories, Nala and Khala. How could I tell my friend the whole story that I am an unemployed lover. I graze goats all day and clean their beds in the morning. I am thinking whether I should drive a trolley in the village or a tempo in a city. Will a lorry be better or a ferry or sewing etc.
My intention is not to call any work bad, whatever right work is done honestly for the livelihood. I salute that right work and that honest person. The thing is that the small coaching centers in the local area, especially for teens, co-education (boy and girl studying together) is becoming dangerous day by day. It is now common among students to boast of love at a young age. Creating a pretentious environment is fooling oneself. I think the symbol of love should not be the Taj Mahal but a rattle mobile, because with this thing the focus on studies is less and the connection with love is more. In this concept, aunt is just a character while relatives have many different forms. Which relative of yours is how dangerous for you. No one can know this better than you.
We all know very well that money plays a great role in our life, but money alone does not work everywhere, but status is also a thing. If you get this by studying, you will also earn money. Dear children, whatever happened in life, happened. Now remove the concept of round face and guarding its locks from your life. There is no need for tension but action is required. Start a new chapter of your golden life and allow me to come up with a new concept.
Written by Jaan Nisar Akhtar