असली अध्यापक और नकली अध्यापक Real Teacher and Fake Teacher

अब दुनिया का निज़ाम बिल्कुल ही बदल गया है, अगर आप सरसरी निगाह डालकर देखें तो आपको नज़र आयेगा कि एक तांत्रिक बाबा हर जगह भूत चुड़ैल का बसेरा ही बतायेगा और एक वकील साहब हमेशा ये दुआ मांगते हैं कि लोग आपस में झगड़ते रहे, डॉक्टर साहब का जलवा इन सबसे निराला है, महामारी, बड़ी बीमारी का स्वागत हो ऐसा जाप करते रहते हैं, ऐसे विचारों के साथ हर पेशे के लोग इस संसार में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन एक शिक्षक हमेशा अच्छे व्यक्तित्व और एक राष्ट्र का निर्माण करता है, लेकिन शर्त ये है कि वो एक वास्तविक शिक्षक होना चाहिए, आज के टाइम में शिक्षक के रूप की कई नस्लें हैं, जैसे पोर्न स्टार, अडल्टर तथा लवर आदि, ऐसे शिक्षक पाठ्य क्रम की जगह पर भ्रम पढ़ाते हैं और अपना काम बनाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पहले के समय में लोग वेश भूषा देखकर कर पता लगा लेते थे कि ये बन्दा डाकू है, पर आज के टाइम में पता लगाना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि अब डाकुओं का रूप बिल्कुल ही बदल चुका है, बढ़िया कारों में बैठकर, बेहतरीन पोशाकों को पहनकर, खुलूश व मोहब्बत के साथ डकैती डालते हैं, लेकिन सच तो ये है कि एक अध्यापक का किरदार निभाना एक पिता से भी ज़्यादा मुश्किल है क्यूंकि पिता के सर पर केवल एक संतान का भार होता है वहीं एक अध्यापक के सर पर कई पीढ़ियों को आगे बढ़ाने का भार होता है, एक अध्यापक कभी भी सरल विधि नहीं सिखाता बल्कि मुश्किलों को सरल करने की विधि सिखाता है, आज के टाइम में बच्चों को स्कूल अच्छा नहीं लगता जबकि बच्चों के जीवन को स्कूल ही अच्छा बनाता है, क्यूंकि उनके ट्यूटर मतलब कोचिंग मास्टर ने उनका फ्यूचर तय कर रखा है, बेटा, दानिश तुमको नीदरलैंड में ट्यूबबैल लगाना है, जबकि वहाँ बारिश होती रहती है, बेटी, आयशा तुमको ग्रीनलैंड पर खेती करना है, जबकि वहाँ की ज़मीन वर्फ से ढकी रहती है, और बेटा रोहन तुमको आइसलैंड पर जंगल कटवाना है, जबकि वहाँ पर कोई पेड़ नहीं है, और बेटी राधिका तुमको स्विट्ज़रलैंड की बदसूरती पर एक बेहतरीन किताब लिखनी है जबकि स्विट्ज़रलैंड बहुत खूबसूरत जगह है। ट्यूटर ऐसी ही बात सिखाएगा जिसका न सर होगा न पैर। मेरा आशय उन अध्यापकों से बिल्कुल भी नहीं है जो बड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। मुझे आशा है, उम्मीद है, कि आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या बताना चाह रहा हूँ, क्यूंकि मैं जानता हूँ कि आप बहादुर हैं, जीनियस है, आप सबकुछ पा सकते हो बस खुद पर यक़ीन करो, हमारा सुप्रीम पावर भी हमको यही बोलता है कि सच्चे और अच्छे लोगों से ताल्लुक रखो, बुरे और झूठे लोगों से ताल्लुक न रखो। और जो बन्दा ये बोले कि अपने पर डिपेन्ड करता है कि कैसे रहना है बुरे और अच्छों से कुछ नहीं होता। खुद के लिए खुदा की बात याद कर लेना। मेरी आने वाली पुस्तक को आप बिल्कुल मत पढ़ना क्यूंकि वो आपकी लाइफ को बदल देगी। लास्ट में बस यही कहना चाहूँगा कि तूफ़ान ज़्यादा हो तो कश्तियाँ डूब जाती हैं और घमण्ड ज़्यादा हो तो हस्तियाँ डूब जाती हैं शिक्षक तो मोमबत्ती कि तरह होता है जो जलकर सबको उजाला देता है वास्तविक शिक्षक की कदर करो उनकी इज़्ज़त करना सीखो। उनके किरदार की तारीफ़ करना सीखो। अच्छाई की तरफ बढ़ो, सच्चाई की तरफ बढ़ो।

( Written by Jaan Nisar Akhtar)

Now the System of the world has changed completely, if you take a quick look, you will see that a tantric baba will tell the ghost witch’s shelter everywhere. And a lawyer sir always demands that people keep quarreling with each other, Dr. Sahib’s incarnation is the most unique, epidemics, major illnesses are welcomed, they keep chanting, people of every profession with such thoughts in this world Are living, But a teacher always creates good personality and a nation, but the condition is that he should be a real teacher, In today’s time there are many varieties of teacher form, such as porn star, adulter and lover etc., such teachers teach confusion and make their work in place of the textual order, Just like in earlier times, people used to look at the disguise and find out that it is a bandit, but in today’s time it is a little difficult to find out because now the bandits have completely changed, sitting in nice cars, the best Wearing costumes, they commit robbery with openness and love, But the truth is that it is more difficult to play the role of a teacher than a father because the head of the father has the weight of only one child while the head of a teacher carries the burden of advancing many generations, a teacher anytime Teaches not the simple method, but the method of simplifying the difficulties, In today’s time, children do not like school, while school makes the life of children good, because their tutor means the coaching master has fixed their future, son, Danish you have to install tubeballs in the Netherlands while it rains there. Hey, daughter, Ayesha, you have to cultivate Greenland, while the land there is covered with ice, And son Rohan you have to cut down the forest on Iceland, while there are no trees, and daughter Radhika you have to write a great book on Switzerland’s ugliness while Switzerland is a beautiful place. The tutor will teach such a thing which has neither head nor foot. I do not mean teachers at all who are doing their work with great hard work and honesty. I hope, hope, that you will understand what I am trying to tell, because I know that you are brave, genius, you can get everything just believe in yourself, our supreme power also tells us the same. It is to belong to the true and good people, do not belong to the bad and the false. And the man who said that he depends on himself how to live does nothing with bad and good. Remember God for yourself. Do not read my upcoming book at all because it will change your life. In the last, I would just like to say that if the storm is high then the boats are drowned and if the pride is high then the celebrities drown. The teacher is like a candle that burns and illuminates everyone, appreciate the real teacher and learn to respect them. Learn to praise his character. Move towards good, move towards truth.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *