वायरस बाबा का कहर

HINDI VERSION
वायरस

घटिया लोगों को मसीहा बनाने की कथायें अब कुछ खास मायने नहीं रखती, ये सब बीती हुई गाथायें बनकर रह गई है | सामाजिक मंच पर आपने विभिन्न प्रकार के कलाकार देखे होंगे , इसकी व उसकी फुस फुस और ठुस ठुस करके बातें करने वाले महानतम कलाकारों को आपने देखा होगा , हा , हा , हू , हू दूसरों का मज़ाक उड़ाने वाले चुगलिया नाटककार को आपने ज़रूर देखा होगा , कुछ ऐसे किरदार भी आपने देखे होंगे जिनकी एक्टिंग ढोंगी बिल्लों और साढ़े हुये अण्डों जैसी बदबूदार होगी पर स्वच्छता के संस्थापक होंगे , ये सारी कहानियाँ सिर्फ कहानियाँ रह गई हैं | कुछ लोग तो इस टेकनोलॉजी के दौर में अपने घर पर थोड़ा कम ही गौर करते हैं , कि कब उनके बच्चे गुल बने और कब गुलदस्ता बन गये , ये सारी जानकारी उनको होती है , पर ये टेकनोलॉजी के दौर का बड़ा राज़ है , इन्टरनेट ने मानव को बिल्कुल बदल दिया है , शान्त और एकान्त में रहना सिखा दिया , रिश्तों की मिठास , दोस्तों का साथ और कुदरत की बनाई हुई हर चीज़ बेनूर सी लगने लगी है मानव को अब इन चीज़ों में मज़ा नहीं आता है , सोशल मीडिया ने उसे अकेले में जीना सिखा दिया है उसको पूरी तरह से कण्ट्रोल कर लिया है . हुआ सो हुआ पर उन लोगों का किया जो दूसरों का शोषण करते थे , वो लोग कहाँ चले गए . मैं बताना चाहूँगा कि वो कहीं नहीं गए वो हम लोगों के बीच ही मौजूद है एक नये अवतार में, आपके जीवन की फाइलों को कर्रेप्ट कर रहे हैं , इंटरनेट के दौर में ये पहले से ज़्यादा तागतवर बनकर समाज में फैले हुए हैं . जिन्हें हम वायरस बाबा के नाम से जानते हैं , इस बार ये अकेला नहीं है बल्कि इसकी सेना इसके साथ है . इसने कुछ अपने गुलाम सिपाही समाज में फैला रखे हैं. जिनमें से एक गुलाम मालवेयर नाम का है वैसे तो कंप्यूटर की दुनिया का एक दूषित सॉफ्टवेयर होता है जो अगर एक बार कंप्यूटर सिस्टम में एन्टर हो जाता है तो फिर ये अपने आप फैलता जाता है मालवेअर आपकी सारी जानकारी चुरा सकता है ठीक ऐसे ही ये मालवेयर आपकी लाइफ में एन्टर करता है आपके जीवन की सारी फाइलों को ख़राब करता जाता है , और आपसे जुड़ी सारी जानकारी इकठठा कर लेता है और वायरस बाबा के पास पहुंचा देता है , दूसरा गुलाम जो स्पाईवेअर के नाम से जाना जाता है . स्पाईवेअर एक जासूस की तरह काम करता है जो आप पर निगरानी रखता है इसे इसीलिए डिज़ाइन किया जाता है कि कब आप कौन सा काम करते है , कहाँ जाते है , ये कीट पतंगे बड़े खतरनाक होते है , इसका एक ब्रो भी है जिसे एडवेअर के नाम से जाना जाता है इसका काम नये नये विज्ञापनों को आपके सामने प्रदर्शित करना है .और जैसे ही आप लालच में आकर इस पर क्लिक करते हैं आपके जीवन के कंप्यूटर को अवांछित (ना पसन्द ) वेबसाइटो पर रीडायरेक्ट कर देता है . यानी आपको आपके मकसद के रास्ते से हटाकर ग़लत रास्तों पर चलने को मजबूर कर देता है . इन सब वेअर का एक डैडी भी है जिसका नाम रैनसमवेअर है जब आपका जीवन पूरी तरह से इन्फेक्टेड हो जाता है , तब रैनसमवेअर खुलकर आपके सामने आता है और आपको धमकाना शुरू करता है ये सब वेअर मिलकर आपके जीवन के सिस्टम को हैक्ड कर लेते हैं , तब ये आपसे रुपया पैसे या कोई और चीज़ की मांग करते हैं . वायरस बाबा इन सबके काम को देखकर प्रसन्न होता है . पर आपकी और आपके बच्चों की ज़िन्दगी नर्क बन जाती है . आप दुपक कर चुप बैठ जाते हैं या उसके काले कारनामो के साथ समझौता कर लेते हैं , परन्तु घबराइये मत जब इनका सामना एन्टी वायरस दादा से होता है तो सबसे पहले वायरस बाबा चप्पले छोड़कर भाग खड़े होते है , धूल तक नहीं मिलती और कहते हैं हमें किया , हमें किया मतलब . तब बचे हुए जितने वेअर है वो एन्टी दादा के आगे अंडरबिअर बन जाते हैं . ज़िन्दगी जब वायरसों के जाल में फसी होती है तब सही एन्टी डोज़ की ज़रुरत होती है , ज़िन्दगी स्वतंत्र होकर जीनी चाहिए न कि किसी का गुलाम बनकर . ऐसे वेअरों से न इन्फेक्टेड हो और न किसी को होने दो . कुदरत ने सभी को बेहतरीन ज़िन्दगी जीने का पूरा हक़ दिया है इसे समझदार बनकर जिये न कि चालाक बनकर . याद रखना धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें सच जानने के लिए सब्र करना पड़ता है . खुदा को थैंक्स बोलो गुनाहों से बदबू नहीं आती , वरना ये दुनिया रहने के काबिल न रहती.
Written by Jaan Nisar Akhtar

 

ENGLISH VERSION

The stories of making wretched people into messiahs do not hold any special meaning now, all these have become the stories of the past. You must have seen different types of artists on the social stage, you must have seen the greatest artists talking in whispers and whispers, ha, ha, hoo, hoo, you must have seen the slanderer who makes fun of others, You must have also seen some such characters whose acting would stink like hypocrites and half-baked eggs but would be the founder of cleanliness, all these stories have remained just stories. Some people pay little attention to their home in this era of technology, they know when their children become flowers and when they become bouquets, but this is a big secret of the era of technology, internet has made human has completely changed, taught to live in peace and solitude, the sweetness of relationships, the company of friends and everything created by nature has started to seem like Benur, now man does not enjoy these things, social media has made him alone He has been taught to live, he has been controlled completely. It happened, but what happened to those people who used to exploit others, where did those people go? I would like to tell that they have not gone anywhere, they are still present among us in a new avatar, corrupting the files of your life, in the era of internet, they have become more powerful than before and are spreading in the society. Whom we know by the name of Virus Baba, this time he is not alone but his army is with him. He has spread some of his slave soldiers in the society. One of which is named Slave Malware, however, there is corrupted software in the computer world, which once enters the computer system, then it spreads automatically. Malware can steal all your information, just like this malware. Enters in your life, spoils all the files of your life, and collects all the information related to you and sends it to Virus Baba, another slave known as Spyware. Spyware works like a spy who monitors you, it is designed so that when you do what work, where you go, these insects are very dangerous, it also has a brood called adware. It is known that its work is to display new advertisements in front of you. And as soon as you click on it in greed, your life’s computer redirects to unwanted (not liked) websites. That is, by removing you from the path of your purpose, it forces you to walk on the wrong path. There is also a daddy of all these ware whose name is Ransom ware, when your life is completely infected, then Ransom ware openly comes in front of you and starts threatening you, all these ware together hack the system of your life, Then they demand money or any other thing from you. Virus Baba is pleased to see their work. But your and your children’s life becomes hell. You sit silently or compromise with his black exploits, but don’t worry, when he encounters Anti Virus Dada, first of all Virus Baba runs away leaving his slippers, even dust doesn’t get there and says to us By did, we mean done. Then all the remaining wears become under bears in front of Anti Dada. When life is trapped in the web of viruses, then the right anti-dose is needed, life should be lived independently and not by being a slave of anyone. Don’t get infected by such viruses and don’t let anyone else get infected. Nature has given full right to everyone to live the best life, live it by being sensible and not by being clever. Remember, rumors fly like dust; one has to be patient to know the truth. Say thanks to God, sins doesn’t stink; otherwise this world would not have been able to live.
Written by Jaan Nisar Akhtar

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
X
Pinterest
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *