HINDI VERSION
 
															जब मैं पैदा हुआ था दुनियाँ कई ज़्यादा सीधी सादी थी . लोग बात करते थे मुँह से फूल झड़ते थे. एक दूसरे का अदाबो अदब इतना की बेशर्म भी शरमा जाए . ज़िन्दगी सिम्पल थी पर चल रही थी. फिर अचानक से प्यार का मौसम आया, जल्दी ही जुदाई का पतझड़ भी आ गया. यादें कोहरा बनकर छा गई और जब कोहरा ख़त्म हुआ तब सब कुछ साफ़ नज़र आने लगा. देखा , दुनियाँ हद से ज़्यादा आगे निकल चुकी है. लोग आज के मज़े लेने लगे हैं . कल की कल देखेगे , पर अभी हम आज में है , जब तक पाबन्दी ख़त्म होती है . जितना चाहो फायदा उठा लो, ज़िन्दगी इसी सोच के साथ चलने लगी है. लोग अब स्टाइलिश हो चुके हैं . नौजवानों की सौ जवाने जिसमे सच्चाई का ज़रा सा भी सिकम नहीं होगा. आदाब और अदब इनके झूठे सपनो जैसे हैं जो फ़जाओं में कहीं उड़ रहे है. कुछ लज़ीज़ मादक पदार्थ जैसे गुटखा , तम्बाकू , सिगरेट और शराब आदि आज की दुनियाँ के ड्राई फ्रूट्स हैं जो यंगमैन और टीनएजर की जान , शान और मर्यादा है. लेकिन ये सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं हुआ. ये तो महज़ एक शुरुआत थी.एक विषैला पदार्थ मार्केट में आया और उसने हर एक बन्दे को अपनी चपेट में ले लिया . हर कोई इसका नशेड़ी हो गया. शायद ही कोई इंसान इसके एडिक्शन से बचा हो. ये हर इंसान की एक ज़रूरत बन गया है. लवर्स के लिए तो ये ऑपर्चुनिटी जैसा है और देसी लोगो के लिए गरम मसाला. कुछ स्टूडेंट के लिए ये वरदान सिद्ध हुआ है जिसने ऑनलाइन से लेकर हॉट लाइन तक का सफ़र तय करवाया है. अब तो लोगों का इसने मज़ाक बना लिया है जब देखो तब अपडेट होकर आ जाता है और हँस हँस कर कहता है मैं हूँ एंड्राइड फोन.अब लोग पहले से ज़्यादा विचारात्मक और प्रेरणा से भरे हुए है . लोग अब एक दूसरे का पहले से ज़्यादा ख्याल रखते है रुपये उधार नहीं देगे पर ज्ञान ऐसा देगे की आंखे फटी की फटी रह जाये. क्यूंकि ये अब उनकी उँगलियों का खेल है . एक चिप्पा विचार या प्रेरणा से भरा हुआ कहीं से निकाला और कहीं चिपका दिया , स्टेटस की शकल में और आप उसे आंखे फाड़ फाड़ कर पढ़ रहे हो और कमाल तो तब होता है जब आप उसे पढ़ने के बाद क़ाबलियत महसूस करते हो. एंड्राइड फोन ने इन्सान को इतना कण्ट्रोल कर लिया की उसके पास अपने ईश्वर के लिए भी वक़्त नहीं रहा . पर इन्सान ने एक नई चीज़ का आविष्कार किया, ईश्वर से कनेक्ट होने के लिए धार्मिक पोस्ट बनाई और बताया एक लाइक सबाब ही सबाब , एक शेयर जन्नत का अनुभव , एक कमेन्ट धार्मिक ग्रन्थ का पूर्ण ज्ञान प्राप्त होगा. घबराहट तो तब हुई जब लोगो ने इसे कुबूल कर लिया. लोग रियल लाइफ से ज़्यादा रील लाइफ पर यकीन करने लगे हैं . मुझे माफ़ करियेगा, पर ये सारी चीज़े आपको खिलौना समझ कर आपके साथ खेल रही है. आपका अटेंशन स्पैन अब ख़त्म हो गया है आप भुलक्कड़ , बेसबरे , घटिया सोच और समझ रखने वाले मजबूर और कमज़ोर इन्सान बन गए है. अगर आपको एक बहादुर इंसान बनना है तो आपको इन सब चीजों से बाहर निकल कर रियल लाइफ में वापस आना होगा.इन चीजों का उतना ही यूज़ करो जितनी तुम्हें ज़रुरत है. ओवर डोज़ नुकसान दे होता है . आपको कण्ट्रोल करना है उस यन्त्र को ख़ुद को कण्ट्रोल नहीं करवाना उस यन्त्र से . काश हम स्टेटस जैसे विचारों और प्रेरणा से भरे होते. हकीक़त तो ये है कि कभी कभी एक इन्सान दूसरे इंसान को समझ ही नहीं पाता उसके सपने उसकी मजबूरियां खैर ये सब छोड़ो . तुम एक नौजवां लड़के या लड़की हो . जो दिमाग से कम जज़्बात से ज़्यादा बोलते हो . तुम पैदा होते हो दुःख झेलते हो दुनियाँ में आते हो और दुःख झेलते हो. थोड़ी कामयाबी मिलती है दुःख थोड़ा कम होता है और एक दिन ऊँचाई पर पहुँचते ही अपने दुखों को भूल जाते हो. तुम्हें पता ही नहीं होता दुःख होता क्या है. ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी होता है कि कुछ गोल्डन रूल्स बनाये जाये और उन्हें फॉलो किया जाये. ज़्यादा नोटिस होने की ज़रूरत नहीं जब तक आप अपने प्लान में कामयाब नहीं हो जाते. बात बहुत सिम्पल सी है गलत संगत से बचिये. मतलब एन्ड यूजर से हर हाल में दूर रहो वो तुम्हें हर हाल में फसाकर रखेगे.अब इस दौर में जीने के लिए या तो बेशरम बन जाओ या फिर बेशरम लोगो को छोड़ दो . लेकिन फिर भी कुछ नादान गोल्डन रूल्स को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.अक्सर नौजवां को ये समझाया जाता है कि पैसा सब कुछ है पैसा तुम्हारी कमज़ोरी है मजबूरी है . पर याद रखो मेरे नौजवां पैसा कोई कमज़ोरी या मजबूरी नहीं है पैसा सिर्फ ज़रूरत है और वो हमेशा ज़रूरत ही रहेगा. उसे खुद पर हावी मत होने दीजिए . ज़िन्दगी एक कहानी की तरह है , और अपनी कहानी का एक हीरो होता है. हीरो बन्ने का मतलब ये नहीं कि आप अच्छा डांस करें , मुजरिमों को पकड़े कलाबाजियाँ दिखायें. हीरो का मतलब होता है कभी भी ग़लत बर्दास्त न करना. चाहें कुछ भी हो जाए , फिर कोई भी हो कैसा भी हो. हीरो वो है जो अपनी सही सोच को सबके सामने लाए . ज़िन्दगी की असल बात ये है कि जो आप है वही दुनियाँ को दिखाये, ज़्यादा बनावटी बन्ने की ज़रूरत नहीं है. याद रखना असली चीज़ इज्ज़त और सम्मान है उसे कमाओ और संभाल कर रखो. एक प्लान बनाओ उस पर कायम रहो. अलविदा मेरे नौजवां.Written By Jaan Nisar Akhtar.
ENGLISH VERSION
When I was born the world was much simpler. People used to talk and flowers fell from their mouths. The politeness of each other is so much that even the shameless would feel ashamed. Life was simple but going on. Then suddenly the season of love came, soon the autumn of separation also came. The memories became a fog and when the fog ended, everything became clear. See, the world has gone too far. People have started enjoying today. We will see tomorrow, but right now we are in today, until the restrictions end. Take advantage as much as you want, life has started moving with this thinking. People have become stylish now. Hundred youths in whom there will not be even an iota of truth. Adab and etiquette are like their false dreams which are flying somewhere in the clouds. Some delicious intoxicants like gutkha, tobacco, cigarettes and alcohol etc. are the dry fruits of today’s world which are the life, pride and dignity of young men and teenagers. But this sequence did not end here. This was just a beginning. A poisonous substance came into the market and engulfed every person. Everyone became addicted to it. Hardly any person is saved from its addiction. This has become a necessity for every human being. For lovers it is like an opportunity and for desi people it is like garam masala. This has proved to be a boon for some students who have made the journey from online to hotline. Now it has made fun of people, whenever they look, it gets updated and says laughingly, I am an Android phone. Now people are more thoughtful and full of inspiration than before. People now take care of each other more than before. They will not lend money but will give such knowledge that their eyes will remain wide open in tears. Because now this is a game of their fingers. A note full of thoughts or inspiration has been taken out from somewhere and pasted somewhere in the form of a status and you are reading it with eyes wide open and it is amazing when you feel capable after reading it. Android phone has controlled man so much that he has no time even for his God. But man invented a new thing, created a religious post to connect with God and said that one like is Sabaab, one share is the experience of heaven, one comment will give you complete knowledge of the religious scripture. There was panic only when people accepted it. People have started believing in reel life more than real life. Forgive me, but all these things are treating you like a toy and playing with you. Your attention span has now ended and you have become a forgetful, impatient, helpless and weak person with poor thinking and understanding. If you want to be a brave person then you have to come out of all these things and come back to real life. Use these things only as much as you need. Over dose can cause harm. You have to control that machine, not let it control you.I wish we were filled with thoughts and inspiration like status. The reality is that sometimes one person cannot understand another person, his dreams, his compulsions. Well, leave all this. You are a young boy or girl. Those who speak more from emotions than from mind. You are born, you suffer sorrow, you come into this world and you suffer sorrow. You get some success, your sorrows reduce a little and one day you forget your sorrows as soon as you reach the heights. You don’t even know what sadness is. It is very important in life to make some golden rules and follow them. There is no need to take much notice unless you succeed in your plan. The matter is very simple, avoid bad company. Meaning, stay away from the end user at all costs, they will keep you trapped at any cost. Now to survive in this era, either become shameless or leave the shameless people. But still some fools ignore the Golden Rules.Often it is explained to the youth that money is everything, money is your weakness and a helplessness. But remember my dear, money is not a weakness or a compulsion, money is just a necessity and it will always remain a necessity. Don’t let him dominate you. Life is like a story, and our story has a hero. Becoming a hero does not mean that you dance well or show acrobatics by catching criminals. Hero means never tolerating wrong. No matter what happens, no matter who it is. A hero is one who brings his right thinking in front of everyone. The real thing in life is to show the world who you are, there is no need to be too artificial. Remember, the real thing is respect and honor, earn it and keep it. Make a plan and stick to it. Goodbye my young man.
