ज़िला टाप या गली छाप District Top or Street Mark

eknazar institute Zila top

HINDI VERSION

Written by Jaan Nisar Akhtar
जब मैं नन्हा बालक था तब मुझे सड़क छाप आशिकों कि कहानियाँ सुनाई जाती थी . पर जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया वो मदहोश ज़ुबनियाँ वो महकती कहानियाँ कहीं विलुप्त सी हो गई हैं . मैं अक्सर हाई वे पर जाकर सड़क छाप आशिक़ की ख़ोज जारी रखने लगा कि काश मुझे कभी वो मिल जाये पर वो मुझे कभी मिला नहीं. दिमाग में ख्याल आता था कि कहीं वो कहानियाँ झूठी तो नहीं थी. लेकिन आज काफी रिसर्च करने के बाद फाइनली मुझे पता चल गया कि सड़क छाप आशिक़ अब गली छाप आशिक़ हो गये हैं मतलब प्रमोशन से डिमोशन हो गया , सड़क से उन्हें हाई वे पर जाना था पर गली में आकर उनकी कहानी फस गई .जो कभी दिल फेक आशिक़ थे, वो अब सिम फेक आशिक़ बन गये हैं .
आपको अच्छी तरह याद होंगे वो जोशीले दिन जब हम दसवीं और बारहवीं में पढ़ा करते थे.आज भी दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स उतने ही ऊर्जावान है जितने पहले कभी हम हुआ करते थे. कॉलेज के दिनों में प्यार होना किसी आविष्कार से कम नहीं है , एक ओर पढाई का टेंशन होता है तो वहीँ दूसरी ओर प्रियतम को अपना बनाने की लालसा मन में हिलोरे लेने लगती है .दिन रात उसी के बारे में सोचना , खाबों ख्यालों में महल बनाना होता है . इसके साथ साथ लड़के और लड़की में कई बदलाव भी देखने को मिलेगे. बॉडी स्ट्रक्चर से लेकर उसकी अपनी बकचोच तक . जैसे गर्लफ्रेंड अम्मा बन जाती है और बॉयफ्रेंड अब्बा मतलब पैरेंट्स जैसा उसका रवैया हो जाता है . बस ये दिन रात लोगो को नसीहत ठोकते रहते है , उम्र में हमसे छोटा है या बड़ा , जिन शब्दों का ये प्रयोग कर रहे है वो शब्द इनके लेबल के है या नहीं . इनको नहीं पता , इनको कुछ नहीं पता, इसीलिए हम इनको कह सकते है चिट्कुआ लवर .मोहब्बत का मार्केट सदियों से गर्म रहा है. पहले ज़माने में ऑफलाइन प्रेमी होते थे लेकिन आज डिजिटल दौर में ऑनलाइन लवर पाये जाते हैं .किसी को कानो कान खबर भी नहीं और काम भी फिनिश. आपने कभी साइलेंट लवर को देखा है .. ये बड़े दयालु , इबादत गुज़ार , संस्कारी वाली कम्पलीट एक्टिविटीज सामाजिक स्तर पर दिखाते है ,भोला चेहरा , मासूम अदाए , तमीजदारी वाली टॉकिंग जिससे ये मासूम को अपने माशूका वाले जाल में फास लेते है .अपना काम निकालते है और चलते बनते है और कभी जब ये सामाजिक स्तर पर पकड़े जाते है तब ये कहलाते है सीक्रेट लवर. 10 + 2 का स्टूडेंट अगर इश्क़ विश्क के चक्कर में पड़ जाये तो इन्हें नहीं मालूम होता है कि ये प्यार है या कटार है बस कटने मरने को तैयार रहते है क्यूंकि मोहब्बत की दुनियाँ में दिमाग से कम ज़ज्बात से ज़्यादा बोला जाता है .जब प्रेमी युगल, गूगल से कुछ कर दिखाने का जुनून ढूँढ लेता है तब उसको ये छोटे मोटे काम , कम सैलरी वाली नौकरी और सीधे सादे इन्सान सब बचकाने लगते हैं . इनका लक्ष्य आशिकाना अन्दाज़ का होता है , मसलन आई०आई०टी ० जेईई , नीट , आई०ए०एस०, पी०सी०एस० इत्यादि . मोहब्बत भी गज़ब की चीज़ है ये टिप टाप बनने का पूरा मौका देती है ,पर कभी ज़िला टाप बनने का हौसला नहीं देती है , क्यूंकि किताबो के अलावा ये हिसाबो में अपना पूरा मन लगा देते हैं . बहाना पढाई का , काम विदाई का ,ये छोटे छोटे काम बड़े बड़े काण्ड बना देते है और जब काण्ड पर काण्ड होते चले जाते है तब जाकर बनता है एक महा कर्मकाण्ड , हाँ मैं मानता हूँ बड़ी मेहनत लगती इसको बनाने में, परन्तु आपको इसका क्या फायदा , इसका फायदा बहुत बड़े वाले बेशरम ही उठा पाते हैं .
देखो बेटा ! स्टूडेंट, कुछ बहुत बड़ा बनने के लिए मेहनत ही नहीं बल्कि त्याग की भी ज़रूरत होती है . कहते है किसी चीज़ या किसी को समझने के लिए एक लम्हा ही काफी है , ज़्यादा वक़्त की बर्बादी करने की ज़रुरत नहीं होती , नहीं तो लोग आपकी लाइफ़ के साथ चटकारे लेने लगते हैं. आपको खुद समझना होगा की कौन आपको मोटिवेशन दे रहा है या डिप्रेशन. छावा छावी यानी लवर्स का दिमाग सातवें आसमान पर होता है , जब कभी दिमाग रिटर्न्स आता है तब पूछता है कि मैं इस गटर में कब से था. पुराने ज़माने में इश्क़ शहज़ादियाँ करती थी परन्तु अब शरीफ़जादियाँ, और जो बचे वो बरबादियाँ हैं . इसलिए बर्बाद लोगो को अपना सारा वक़्त कुछ ग्रेट बनने में लगा देना चाहिए . ज़िन्दगी एक रहस्य है , और रहस्य हमेशा नहीं रहते उन्हें खुलना पड़ता है . स्टूडेंट्स लाइफ में अपने बच्चे की कामयाबी के पीछे , माँ – बाप का बड़ा रोल होता है अब वो कामयाबी ज़िला टाप बनाने वाली हो या फिर गली छाप वाली . जिन बच्चों को अपने घर पर प्यार नहीं मिलता फिर वो गली मोहल्लों में प्यार ढूंढते हैं इसलिए अपने बच्चे की देखरेख रखे और ख्याल भी.
देखो बेटा ! एजुकेशन बहुत बड़ी चीज़ है . इसकी कद्र करना सीखो, गुमराही के रास्ते पर मत चलिए इसका ग़लत इस्तेमाल मत करिए . तुमसे पहले बहुत सारे लवर्स को लगता था कि सिर्फ हम ही है इस मोहब्बत के जहान में , लेकिन अगले कुछ सालो में हमने बहुत कुछ बदलते देखा है . फिर हमने कुछ ऐसे लोगो का पता लगाया जो हमारी ज़िन्दगी को बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं. जिनमें से आपके कुछ दोस्त हो सकते है और कुछ दुश्मन भी. खैर उन्हें समझा जा सके और ज़रुरत पड़े तो उनसे युद्ध भी किया जा सके .वो बहुत शक्तिशाली हो सकते हैं या फिर बहुत बड़ा खतरा हो सकते हैं . इसलिए अब , जब आप सब कुछ समझ चुके हैं तो हमारे जीवन की सुरक्षा का समय आ चुका है .समझो और कामयाब बनो .

ENGLISH VERSION

When I was a kid, I was told stories of street lovers. But as I grew up, those intoxicated tongues, those fragrant stories have disappeared somewhere. I often went to the highways and continued my search for the street lover, wishing I could find him someday, but I never found him. I used to think that those stories were false. But today, after a lot of research, I finally came to know that the street lovers have now become street lovers, meaning they have been demoted from promotion, they had to go from the road to the highway, but their story got stuck on the street. Those who were once Dil Fake lovers, have now become Sim Fake lovers.

You must remember very well those passionate days when we used to study in class 10th and 12th. Even today, the students of class 10th and 12th are as energetic as we used to be earlier. Falling in love during college days is no less than an invention. On one hand, there is the tension of studies and on the other hand, the desire to make the beloved yours starts stirring in the mind. Day and night, thinking about him/her, building castles in the dreams. Along with this, many changes will also be seen in the boy and the girl. From body structure to their own nonsense. Like the girlfriend becomes Amma and the boyfriend Abba, meaning his attitude becomes like that of parents. They just keep on giving advice to people day and night, whether he is younger or older than them, whether the words they are using are of their label or not. They do not know, they do not know anything, that is why we can call them a cunning lover. The market of love has been hot for centuries. In the olden days, there used to be offline lovers but today in the digital era, online lovers are found. No one has a clue and the work is also finished. Have you ever seen a silent lover? They show very kind, prayerful, cultured complete activities on social level, innocent face, innocent manners, polite talking, with the help of which they trap the innocent in the web of their lover. They do their work and go away and sometimes when they are caught on social level, then they are called secret lovers. If a 10+2 student gets caught in the web of love, then they do not know whether it is love or a dagger, they are just ready to get cut and die because in the world of love, emotions speak more than the mind. When the lover couple finds the passion to do something through Google, then these small jobs, low salary jobs and simple people all seem childish to them. Their aim is of a romantic nature, for example IIT JEE, NEET, IAS, PCS etc. Love is also an amazing thing, it gives full opportunity to become tip top, but never gives courage to become district topper, because apart from books they put their full attention in calculations. Excuse of studies, work of farewell, these small works become big scandals and when scandals keep happening one after the other then it becomes a great ritual, yes I agree that it takes a lot of hard work to make it, but what is the benefit of it to you, only the very big and shameless people can take advantage of it.

Look son! Student, to become something big, not only hard work but also sacrifice is required. It is said that a moment is enough to understand someone or something, there is no need to waste too much time, otherwise people start making fun of your life. You have to understand yourself who is giving you motivation or depression. The mind of Chhava Chhavi i.e. lover is on cloud nine, whenever the mind returns, it asks how long was I in this gutter. In the olden days, princesses used to love but now gentlemen, and those who are left are ruins. That is why ruined people should spend all their time in becoming something great. Life is a mystery, and secrets do not last forever, they have to be revealed. Parents play a big role behind the success of their child in student life, whether that success is of making him a district topper or of a street-level person. Children who do not get love at home, then they look for love in the streets and neighborhoods, so take care of your child and take care of him.

Look son! Education is a very big thing. Learn to value it, don’t go on the path of misguidance, don’t misuse it. Before you, many lovers thought that they were the only ones in this world of love, but in the next few years we have seen a lot of changes. Then we found out some people who have the capability to ruin our lives. Some of them can be your friends and some enemies. Anyway, they can be understood and if needed, they can be fought. They can be very powerful or can be a big threat. So now, when you have understood everything, it is time to protect our lives. Understand and be successful.
Written by Jaan Nisar Akhtar .

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Pinterest
Email
Telegram
Reddit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *